सन्तोषसिंह नेगी / चमोली 17 अक्टूबर को विनोद कुमार निवासी नोरख चमोली ने अपनी पत्नी गीता देवी के घर से अपनी पाँच साल की लड़की को लेकर कहीं चले जाने के संबंध में चौकी पीपलकोटी में लिखित सूचना दी। पुलिस ने छानबीन के आधार पर पुलिस चौकी पीपल कोटी में गीता देवी व उसके पांच साल की लड़की की गुमशुदगी पंजीकृत की गई।
इस गुमशुदा की तलाश करने के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी व तकनीकी सहायता से बुधवार को गुमशुदा उसकी बेटी सहित सतपुली पौड़ी गढ़वाल से बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया इस कार्य के लिए सभी नेे पुलिस की सराहना कियी
इस गुमशुदा की तलाश करने के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी व तकनीकी सहायता से बुधवार को गुमशुदा उसकी बेटी सहित सतपुली पौड़ी गढ़वाल से बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया इस कार्य के लिए सभी नेे पुलिस की सराहना कियी
वही चमोली पुलिस ने बुधवार को 18 वर्षों से अपने घर से लापता युवक को गैरसैंण पुलिस ने परिजनों से मिलाया घायल आनंद के परिजन भाई कमल सिंह नेगी पुत्र खीम सिंह नेगी निवासी खीड़ा चौखुटिया अल्मोड़ा अपने अन्य परिजनों एवं साथियों के साथ थाना गैरसैण आए और थानाध्यक्ष गैरसैंण रविन्द्र नेगी को बताया कि मेरा भाई आनंद 18 सालों से घर से लापता है, हमने उसे खोजने के हर संभव प्रयास किए मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं लगा। आनंद से मिलकर उसके भाई कमल सिंह नेगी व अन्य परिजनों का खुशी का ठिकाना ना रहा, वे बार बार पुलिस को दुहाई देते रहे। आज ही आनंद अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ एवं पुलिस द्वारा आनंद को उसके भाई व परिजनों के सुपुर्द किया गया।