रफी अहमद
लहरपुर सीतापुर श्री राम जन्म भूमि मंदिर व बाबरी मस्जिद के उच्चतम न्यायालय के आने वाले निर्णय के बाद शांति व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी अखिलेश कुमार तिवारी पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार की अध्यक्षता में कोतवाली प्रांगण में संपन्न।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी अखिलेश कुमार तिवारी ने कहा न्यायालय का फैसला जो भी आये,उसका सभी को सम्मान करना चाहिए।न्यायालय के फैसले के बाद शांति व्यवस्था बनाये रखने में आप सब का सहयोग अपेक्षित है । इस मौके पर उन्होंने लहरपुर की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा लहरपुर
एकता व अखंडता की मिशाल है।लहरपुर की कौमी एकता की मिसाल पूरे प्रदेश में जानी जाती है। जनपद में लहरपुर का नाम बडे सम्मान से लिया जाता है। लहरपुर देश के महान महापुरुषों की जन्मस्थली है।
पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार ने कहा पुलिस आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर है, कोई भी समस्या हो बताए जिसका तुरन्त निस्तारण किया जाएगा।
बैठक को उपजिलाधिकारी राम दरश राम, नगर पालिका अध्यक्ष जासमीर अंसारी,पूर्व अध्यक्ष नपाप हसीन खान ,बीरेंद्र पुरी, जान डीलग्नम,मौलाना वरिष्ठ पत्रकार कमलेश मल्होत्रा वकील,मनोज गुप्ता आदि ने भी सम्बोधित किया।संचालन व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशरफ बिलाल ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से श्री नारायण मेहरोत्रा, गोलू रस्तोगी, ,हाजी जावेद, अहमद , सरदार देवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र जैन, हिमांशु पुरी मुन्ना त्रिपाठी, निर्भय पांडे, सलिल मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा, अमित पाठक, हरिओम मिश्रा, मयंक टंडन, विवेक पुरी, दीपू पांडे, पंकज यादव, आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।