लखीमपुर खीरी।किसानों की आय में वृद्धि को लेकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे उत्तर प्रदेश फ्लोरीकल्चर मिशन के तहत किसानों को सीएसआईआर- एनबीआरआई द्वारा फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को निशुल्क उन्नति किस्मों के फूलों की पौध वितरण की जा रही हैं।
इसी क्रम में लखीमपुर खीरी जिले के ग्राम मड़ई पुरवा में यू एस फॉर्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के पचास किसानों को केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. धर्मेंद्र कुमार पुरुषोत्तम ने किसानों को प्रशिक्षण देकर उन्हें गेंदा, गुलाब, ग्लैडोलिएस के कार्म दिए गए।इस अवसर पर शोधार्थी वसीम सिद्दीकी व प्रमोद कुमार ने किसानों को फूलों के रोग व उनसे बचाव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी साझा किया।वहीं इस दौरान यू एस फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के निदेशक अचल कुमार मिश्रा ने कहा कि फूलों की ज़िले बहुत डिमांड है।सहालग में फूलों की बहुत किल्लत होती है।छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध गोला गोकर्णनाथ में अन्य राज्यों से पुप्ष आते हैं।वहीं एनबीआरआई द्वारा बनाए गए फूलों के समूह से किसानों की आय में वृद्धि होगी साथ में स्थानीय रोज़गार भी बढ़ेगा।इस अवसर पर प्रगतिशील किसान अवतार सिंह कलेर, रूपेश कुमार, अरुणेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।