तृप्ति रावत/ राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव शिव के भेष में नजर आए है। इस दौरान उनकी वेश-भूषा चर्चा का विषय बन गई। जहां भगवान शिव का भेष धारण करने के बाद तेज प्रताप ने पटना के एक शिव मंदिर में पूजा भी की। इस दौरान वह शंख भी बजाते नजर आए। इसके बाद वह बाघ के छाल जैसी ड्रेस पहने और हाथ में त्रिशूल लेकर देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम निकल गए।
वहीं तेज प्रताप की एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें वे डमरू बजाते और शंख फूकते हुए दिख रहे हैं। वहीं कुछ अन्य लोग भी उनके साथ पूजा में दिख रहे थे। तेज प्रताप की वैद्यनाथ धाम की यात्रा के दौरान उनके कई समर्थक भी साथ थे। तेज प्रताप पहले भी कई बार भगवान शिव के भेष में दिख चुके हैं। इससे पहले वह एक बार श्रीकृष्ण का रूप धरकर भी कृष्ण की पूजा कर चुके हैं।
बता दें, तेजप्रताप यादव की मूवी ‘रुद्र- द अवतार’ भी आने वाली है। इस मूवी का हाल ही में पोस्टर भी रिलीज हुआ था। यही नही जिस दिन तेज प्रताप यादव की शादी थी, उस दिन राबड़ी देवी निवास के बाद उनके समर्थकों ने उनके शिव अवतार को पोस्टर लगाया था। इस पोस्टर में तेज प्रताप की पत्नी को पार्वती के रूप में दिखाया गया था।
पिता लालू प्रसाद यादव की तरह राजनीति पर उतरने वाले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और महुआ विधायक तेजप्रताप यादव अपने पिता के जैसे ही राजनीति में नजर आए थे। इसी महीने की शुरुआत में सोमवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र में ‘सत्तू पार्टी तेजप्रताप के संग’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। इस दौरान उन्होंने सबके साथ बैठकर सत्तू खाया।
इसके अलावा तेज प्रताप ने रिक्शा चलाया, चारा काटने वाली मशीन भी चलाए थे। गांव की सड़कों पर तेजी से साइकिल चलाई। मंदिर में दर्शन किया और कार्यकर्ता के घर हैंडपंप चलाकर स्नान भी किया। गमछा लपेटे तेजप्रताप से बच्चों और युवकों ने बॉडी दिखाने को कहा तो बोले, महुआ हमारा घर है। घर में थोड़े बॉडी दिखाया जाता है। कुल मिलाकर राजनीतिक जमीन मजबूत करने की कवायद में लगे तेजप्रताप पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव के रंग में रंगे नजर आए थे।
https://www.youtube.com/watch?v=fBnv11ela0M