उत्तर प्रदेश की सरकार भू माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन उनके अधिकारी भू माफियाओं से सांठगांठ बनाकर अपनी रकम दोगुनी कर रहे हैं।
पूरा मामला देवरिया जनपद के रूद्रपुर तहसील के करकोल गांव का है। यहां किसानों की लगभग 500 बीघा जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल और कांगो के सहयोग से भू माफियाओ ने सभी जमीन पर कब्जा कर लिया है।
जिलाधिकारी ने किसानों की भूमि को दिलाने के लिए क्षेत्रीय अधिकारी को आदेशित किया लेकिन कांगो और लेखपाल के सहयोग से भू माफियाओं को कब्जे से बेदखल नहीं किया गया।
वहीं, रिपोर्ट में भू माफियाओं को बेदखल कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर अवगत करा दिया गया।
जिसे देखते हुए ग्रामीण उग्र हो गए और जिला कार्यालय पहुंचे और जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद अपर जिला अधिकारी ने किसानों की लगभग पांच सौ बीघा जमीन वापस दिलाने का आश्वासन दिया।