संतोषसिंह नेगी / पोखरी ब्लाक के गुड़म नैल मोटर मार्ग से सिदेली में निर्माण में हिल साइड कटिंग से सिदेली गांव में खतरा बन गया है जबकि ग्रामीणों ने बरसात से पहले गांव के खतरे को देखते हुए दीवार दिए जाने को कहा था उसके बावजूद भी दिवाल न बनने से आज गोशाला , आवासीय मकानों तक भूस्खलन की स्थिति बन गयी है ।
बता दें कि गुडम नैल मोटर मार्ग कटिंग के दौरान ही सिदेली में कार्यदायी संस्था सेे गांव के नीचे हिल साइड में कंटिंग कर उसे बिना दीवार निर्माण के ही छोड़ दिया था। जिससे गांव के नीचले हिस्से में भूस्खलन का खतरा बना हुआ था। इस संबंध मंे ग्रामीण कई बार पीडब्ल्यूडी पोखरी से पत्राचार कर चुके है दो बार अधिशासी अभियंता नेे भी जायज़ा लिया है लोनिवि के अधिशासी अभियंता सुरेंद्र सिंह मखलोगा नेे कहा ठेकेदार को दिवार लगाने को कहा गया है जिन गोशालाओं को खतरा हुआ जल्द दिवाल लगा दियी जाएगी जबकि अधिशासी अभियन्ता ने पहले भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया था उस बावजूद भी खतरे के क्षेत्र में दिवार नही लगी सहायक अभियन्ता के के पाल ने कहा बीच में बरसात कम रही तो खतरे वाली जगह पर दिवार लगाई जाएगी ठेकेदार को दिवार लगाने को कहे दिया गया है ।
कुंवरसिंह नेगी, सतीश नेगी, विजयसिंह ,गजेन्द्र, ने बताया विभाग ने सड़क की कटिंग सर्व के विपरित कियी है उस समय ग्रामीणों ने विरोध भी किया लेकिन विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया कटिंग के तुरंत बात पुश्तों का काम शुरू किया जाएगा विभाग की लापरवाही के कारण आज तक पुश्ते नही लग पाये अगर हमारी गौशालाओं को कोई भी खतरा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
राजस्व विभाग से मनोज बर्त्वाल ने भी से खतरे वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया इस मौके पर कुंवर सिंह, विजयसिंह, सतीश सिंह, गजेंद्र सिंह, आयुश नेगी, आदि मौजूद थे।