ज़ेबा ख़ान/पुराने नोटों को नया जमा पहनाने के इसी कड़ी में एक और नया नोट नए रंग के साथ जल्द ही मार्केट में आने वाला है। पहले 2000 का गुलाबी नोट आया और फिर उसके बाद 500,200,50,10 का नया नोट आया। जैसे रंग इंसान की जिंदगी में रंग भरते है उसी तर्ज पर सरकार नोटो में नया रंग भरने की कोशिश में जुटी है।
आपको बता दें रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया जल्द ही 100 रुपए का नोट भी बदलने जा रही है। नए नोट का रंग बैगनी होगा और इस पर वैश्विक धरोहर में शामिल गुजरात की ऐतिहासिक रानी की बाव की झलक देखने को मिलेगी। 100 रुपये के नए नोट बाजार में आने के बाद पुराने नोट भी चलन में रहेंगे।साथ ही आपको ये भी बता दें इस नोट के डिजाइन को फाइनल रूप मैसूर की उसी प्रिंटिंग प्रेस में दिया गया जहां 2000 के नोट की छपाई होती है।
100 का नया नोट पुराने नोट से साइज़ में छोटा होगा और 10 रूपये के नए नोट से बड़ा होगा।दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार 100 रुपये के नए नोट की छपाई का काम बैंक नोट प्रेस देवास में शुरू हो चुका है। खबर में बताया गया कि मैसूर में जो शुरुआती नमूने छापे गए थे उनमें विदेशी स्याही का उपयोग हुआ था। देवास में देशी स्याही का उपयोग के चलते नमूने से रंग मिलान में आई परेशानी को भी हल कर लिया गया है।
साथ ही आप लोगों को ये भी बता दें 100 रुपये का नया नोट अगस्त के आखिर तक बाजार में आ सकता है। इस नोट की ये खासियात है कि होशंगाबाद के सिक्योरिटी पेपर मिल के स्वदेशी पेपर और स्याही पर छप रहा है।.