वाराणसी कचहरी के एक अधिवक्ता का पुलिस कप्तान को लिखा पत्र इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पत्र में उन्होंने पेट्रोल डीजल के मूल्य बढ़ने पर घोड़े खरीदने की इच्छा व्यक्त की है।
वकील ने पत्र में लिखा, ‘एसएसपी साहब! रोजाना 20 किलोमीटर दूर से कचहरी आता हूं, इन दिनों पेट्रोल के दाम इतने बढ़ गए है कि अब घोड़ा खरीदना चाहता हूं, इसके पूर्व पुलिस लाइन में घुड़सवारी का प्रशिक्षण प्राप्त करने की अनुमति प्रदान करें।’
यह पत्र सिंधौरा थाना क्षेत्र के गरथना गांव निवासी वकील डॉ. हरिश्चंद्र मौर्या ने शनिवार को कुछ वकीलों के साथ यह पत्र एसएसपी अमित पाठक को सौंपा है। इसके बाद अधिवक्ता का पत्र शहर सहित सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर कितने लोगों ने सरकार पर तंज कसते हुए गंभीरता से का प्रशिक्षण दिलाने का एसएसपी से अनुरोध किया है तो कोई अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर यह पत्र लगाकर पेट्रोल मूल्य वृद्धि का विरोध दर्ज करा रहा है। पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि से क्षुब्ध एक अधिवक्ता का एसएसपी को लिखा गया प्रार्थना पत्र कचहरी में भी अधिवक्ता के बीच खूब साझा हो रहा है।