प्रशिक्षण में मास्टर टेªनर एपी डिमरी एवं नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक योगेश धस्माना ने कहा कि वीवीपैट के जरिए मतदाओं को 7 सेकेंड तक अपने द्वारा प्रत्याशी को डाले गये वोट का पता चल जाएगा, इसके लिये पूरी तरह प्रशिक्षित किया जा रहा है। कहा कि वोटर वेरिफायबल आॅडिट पेपर टेªल (वीवीपैट) मशीन मतदाता को यह सुनिश्चित कराना है कि उसका वोट उसके द्वारा चुने गये प्रत्याशी को डल चुका है। यह बैलेट स्लिप स्क्रीन पर 7 सेकेंड के लिये दिखेगी। इसके बाद यह प्रिन्टर के ड्राप बाक्स में गिर जायेगी और एक बीप की घ्वनि भी मतदाता को सुनाई देगी। उन्होंने वीयू, सीयू और वीवीपैट की कार्यप्रणाली को अच्छी तरह से प्रतिभागियों को समझाया।
प्रशिक्षण के दौरान ईसीआईएल हैदराबाद से आये इंजीनियर अमित राजोरा, दिलीप कुमार सिसोदिया ने भी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कार्यप्रणाली को अच्छी तरह से प्रतिभागियों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को समझाया तथा शंकाओं का समाधान भी किया। इसके बाद भी प्रतिभागियों द्वारा बारी-बारी से मशीनों के संचालन का अभ्यास भी किया।
प्रशिक्षण में कांग्रेस पार्टी के रवीन्द्र नेगी, भाजपा के नीलम सिंह, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्चाचन अधिकारी एमएस बर्निया, एसडीएम जोशीमठ योगेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर बुशरा अंसारी, तहसीलदार चमोली सोहरन ंिसह रांगण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिशासी अभियन्ता, एई, जेई तथा पाॅलिटैक्निक के अनुदेशक (एएलएमटी) उपस्थित थे।