राज कुमार शर्मा / अगर आप से किसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का नाम लेने को कहा जाए तो आप अमेजन, फ्लिपकार्ट,स्नैपडील या शोपक्लूज जैसी कुछ वेबसाइट का नाम लेंगे। लेकिन अब आपके लिए एक स्वदेशी वेबसाइट भी आ गई है। जिसके मालिक हैं अमेठी से सांसद और काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और ब्रांड एम्बेस्डर हैं जानी-मानी समाजसेवी मियां खलीफा , जो अपने आप को काफी गौरवांवित महसूस कर रही हैं। उनका कहना है की उनके नाम मिया का फुल फॉर्म ही मेड इन अमेठी है। वेबसाइट पर आपको राहुल गांधी का फोटो देखने को मिलता है जिसमें आपको अंग्रेजी में लिखा मिलता है की मैं ज्यादा से ज्यादा मोबाइल फोन बनाना चाहता हूँ जिससे फोन की संख्या उपयोगकर्ताओं को भी पीछे छोड़ दे।
क्या-क्या बिकता है यहाँ
जब आप इस वेबसाइट को खोलेंगे तो आपको अनेकों उत्पाद देखने को मिल जाएंगे। जिसमें आप को पतली पिन का चार्जर, पोटा गोल्ड 24 कैरेट मशीन जिससे आप आलू डाल कर सोना निकाल सकते हैं ,इटालियन, गेंहू,चीनी और इटालियन गाय के दूध के बने राहुल जी बिस्किट, राफेल लाफ्टर जेट, जी फोन पप्पू स्काई जैसे अनेकों उत्पाद मिल जाते हैं। इन सभी चीजों का दाम 420 रुपये है।
कौन कौन हैं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में काँग्रेस के जाने-माने नेता ज्योतिरादित्य, सचिन पायलट और शशि थरूर हैं जिनके बारे में आप www.madeinamethi.com वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसमें आपको प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मध्य-प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शुभकामनाएं देते हुए दिख जाएंगे।
किसी ने मजे लेने के लिए बनाई
एक शरारती तत्व ने सिर्फ मजे लेने के लिए ये वेबसाइट बनाई है। ढूँढने पर पता चला की भोपाल के अभिषेक वर्मा नामक व्यक्ति ने इसे बनाया है। इस वेबसाइट का सत्यता से कोई लेना देना नहीं है।