देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज 1 मार्च से शुरू हो चुका है, तो ऐसे में अब आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपके क्षेत्र में कोरोना वायरस का टीका कहां लग रहा है। इसकी जानकारी आपको मोबाइल के जरिये ही हो जाएगी।
मैप माइ इंडिया मूव के ऐप के जरिये आप कोरोना वैक्सीनेशन की लोकेशन पता लगा सकते हैं। MapmyIndia Move app को Android यूजर्स Google Play Store से और iOS यूजर्स Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
MapmyIndia ने अपने मैप के लिए एक नया अपडेट जारी किया है जिसके बाद आप MapmyIndia पर ही जान सकेंगे कि आपके आसपास कहां पर कोरोना का टीका लग रहा है। डाटा के लिए मैपमायइंडिया ने CoWIN पोर्टल के साथ साझेदारी की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MapmyIndia एक मेड इन इंडिया मैपिंग एप और पोर्टल है जिसका मुकाबला गूगल मैप्स और एपल मैप से है।
MapmyIndia पर इस तरह खोजें कोरोना टीकाकरण केंद्र
>सबसे पहले अपने फोन में MapmyIndia Move एप को डाउनलोड करें या फिर MapmyIndia की वेबसाइट पर जाएं।
>इसके बाद लॉगिन करें।
>इसके बाद सर्च बॉक्स में current location के टैब पर क्लिक करें या फिर अपना एड्रेस डालें।
>अब लेफ्ट में दिख रहे Vaccination Centres के विकल्प पर क्लिक करें।
>इसके बाद आपको कोरोना वैक्सीन के लोगो के साथ आपको नजदीकी कोरोना टीकाकरण केंद्र की जानकारी मिल जाएगी।
गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इस चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके साथ ही 45 से 60 वर्ष तक के उम्र के ऐसे लोगों को भी टीका लगाया जाएगा जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन और आपको अपने साथ अधिूसचित पहचान पत्र साथ रखना होगा।