* 4 दिसंबर को अमर क्रांतिकारी टंट्या मामा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उद्देश्य से पातालपानी में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा|पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम अमर क्रांतिकारी टंट्या भील पर करने का प्रस्ताव भी राज्य शासन द्वारा केंद्र सरकार को भेजा जाएगा- शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हो चुकी है। कैबिनेट की इस खास बैठक में इंदौर और भोपाल में पुलिस आयुक्त प्रणाली के साथ कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। गृह विभाग की तरफ से कैबिनेट बैठक में इस नई व्यवस्था के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गयी है |
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक में बताया कि ने कहा कि 25 दिसंबर श्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस है तथा 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है । अतः 25 दिसंबर से 26 जनवरी तक प्रदेश में विशेष अभियान संचालित किया जाएगा ।
जन सामान्य के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत उन्हें मिल रहे हितलाभ प्रत्येक व्यक्ति को सरलता से मिले इसमें कोई परेशानी ना आए, यह सुनिश्चित करना अभियान का उद्देश्य होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में चल रहे बड़े विकास के कामों की 25 दिसंबर से पहले एक बार समीक्षा आवश्यक रूप से कर लें।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 4 दिसंबर को अमर क्रांतिकारी टंट्या मामा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उद्देश्य से पातालपानी में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। टंट्या मामा ने शोषण के विरुद्ध लड़ाई लड़ी और भारत माता को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त करने के लिए स्वयं को बलिदान कर दिया ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम अमर क्रांतिकारी टंट्या भील पर करने का प्रस्ताव भी राज्य शासन द्वारा केंद्र सरकार को भेजा जाएगा । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्री परिषद की बैठक के पूर्व ,संबोधन में यह बात कही । मंत्री परिषद की बैठक वंदे मातरम के गायन के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान को मंत्री परिषद के सदस्यों द्वारा इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने इंदौर के निरंतर पांचवी बार स्वच्छता में देश में प्रथम आने पर बधाई दी गई।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रभारी मंत्री अपने अपने प्रभार के जिलों में खाद की आपूर्ति की व्यवस्था, टीकाकरण महा अभियान और धान खरीदी के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा भी करें