मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर एयरपोर्ट उतरे कोरोना संक्रमितों के गायब होने को बात को ख़ारिज किया और कहा कि केंद्र सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों की जो सूची भेजी है उसमें 70 लोगों से संपर्क कर लिया गया है। शेष अन्य लोगों से संपर्क किया जा रहा जोकि आसपास के जिलों से है।दरअसल, राज्य कोरोना प्रतिबंध हटाने के बाद से ही नए केस दर्ज हो रहे है और ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा बढ़ा रहा है | इसी के चलते राज्य इस पर काफी सख्ती से पेश आते हुए कए बड़े कदम ले रही है | हाल में मुख्या मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्रिसेस मैनेजमेंट की टीम को सक्रिय होने के आदेश दिए है |
आज प्रदेश में कोरोना के केस दर्ज
राज्य में कोरोना के 12 नए केस, प्रदेश में कुल एक्टिव 128 केस और करीब 8 लोग स्वस्थ हुए और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है
प्रदेश ने शुरू किया NO MASK Movement
ग्रेहमाँरी मंत्री ने बताया कि मास्क के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए प्रदेश पुलिस ’नो मास्क-नो मूवमेंट’ अभियान चलाएगी।तीन दिन चलने वाले इस अभियान में पुलिसकर्मी लोगों से मास्क लगाने और #Corona गाइडलाइन का पालन करने के लिए विनम्रता के साथ निवेदन करेगी।