प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #Corona के 20 नए केस मिले हैं जिनमें 14 भोपाल से और 5 इंदौर और प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 119 है
नेशनल मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर प्रदेश सरकार अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसको लेकर ग्रह मंत्री ने बताया की प्रदेश में कोरोना को लेकर अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन को लेकर पूरी तैयारी राज्य सरकार ने कर दी है |
पिछले 24 घंटो में 20 नए मामले दर्ज
ग्रह मंत्री ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए केस मिले हैं जिनमें 14 भोपाल से और 5 इंदौर से है और वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर 0.04 % और रिकवरी रेट 98.60% है। प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 119 है।
नए वैरियंट से प्रदेश में अलर्ट
हाल ही में प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। एक बार फिर स्कूल 50% क्षमता से खुलेंगे। यानी एक बच्चा 6 दिन में से 3 दिन ही पढ़ने जाएगा। ऑनलाइन क्लासेस बंद नहीं होंगी, ताकि पेरेंट्स के पास विकल्प रहे। उनकी इच्छा होगी तो ही बच्चे स्कूल जाएंगे। बिना अनुमति के बच्चे स्कूल नहीं बुलाए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जाएगी। नए वैरिएंट के चलते प्रदेशभर में अलर्ट किया गया है।