बलात्कार के केस में फंसे मिथुन के बेटे महाक्षय आखिर शादी के बंधन में बंध ही गए

नितिन उपाध्याय/रवि..बलात्कार का आरोप झेल रहे मिधुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती ने अपनी गर्लफ्रेंड मदालसा के साथ आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गए।अभी इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इन दोनों ने शादी कहां की और कब की इसका अभी तक किसी को नहीं पता है।

बता दें कि इस जोड़े की शादी 7 जुलाई को होनी तय थी लेकिन रेप का आरोप झेल रहे महाक्षय के विवाह समारोह में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए दखल दी और उस वक्त शादी को रोकना पड़ा।लेकिन अब इस न्यूलीमैरिड कपल की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है।

इस जोड़े की शादी पर बवाल तब खड़ा हुआ था जब एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने महाक्षय और उसकी माता योगिता बाली पर जबरदस्ती गर्भपात कराने का आरोप लगाया था। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में दोनों के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था लेकिन बोम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत भी दे दी है।तब जाकर मिथुन की पत्नी और उसके बेटे महाक्षय के ऊपर लटकी गिरफ्तारी की तलवार टली।

हालांकि अब इस जोड़े ने इस विवाद से अलग होकर चुपके चुपके शादी कर ली लेकिन शादी के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।शादी के जोडे में दोनों की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में रेड और अॉरेंज कलर का लहंगा मदालसा ने पहन रखा है जबकि महाक्षय ने गोल्डन कलर का अचकन कुर्ता पहना हुआ है। फिलहाल महाक्षय और मदालसा की शादी वाद विवादों के बीच हो गयी है।

News Reporter
error: Content is protected !!