रिपोर्ट- शांतनु सोनी
बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को लेकर बीते 25 वर्षों से सड़क से संसद तक मांग करने वाले बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला आज अपने तमाम साथियों के साथ महोबा पहुंचे। पानी,जवानी,किसानी संवाद यात्रा को लेकर निकले राजा बुंदेला का महोबा के बुंदेलों ने जोरदार स्वागत किया। राजकीय मुकुंद लाल इंटर कॉलेज पहुंचने के बाद मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर राजा बुंदेला ने बुंदेलखंड के युवाओं को जाग जाने की अपील की तो वही युवा छात्रों ने स्वागत गीत व आल्हा गायन की शानदार प्रस्तुति देकर राजा बुंदेला का मन मोह लिया ।
यूपी के बुंदेलखंड वाले क्षेत्र महोबा पहुंचे राजा बुंदेला ने कहा कि मैं क्षेत्रीय उन्नति विकास को लेकर कटिबद्ध हूं और इन्हीं बातों को लेकर मैंने मुंबई को छोड़कर संघर्ष करने की योजना बनाई थी। मगर राजनेताओं के भरपूर सहयोग ना मिलने के चलते आज भी बुंदेलखंड अलग राज्य नहीं बन पाया है । हम सभी बुंदेलों को जागना होगा तभी हमारे क्षेत्र का विकास होगा ,और हमें राज्य मिलेगा । आज सरकार ने बुंदेलखंड के हित में आकर पहली बार बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन किया है । सरकार की तमाम योजनाओं का धरातल पर कितना क्रियान्वयन हो रहा है ।
इस बात को लेकर हम लोग यूपी की 25 करोड़ की आबादी को बताने के लिए पानी जवानी किसानी संवाद यात्रा निकाल रहे हैं । बुंदेलखंड में सात बड़ी बड़ी नदियां हैं । बावजूद आज हम सरकार के नुमाइंदों के आगे हाथ फैलाने को मजबूर हैं. सरकार बुंदेलखंड वासियों की हर मांग को पूरा करने के लिए क्रमबद्ध योजना बना रही है । हाल ही में जारी एक वेब सीरीज तांडव को लेकर देश और प्रदेश में तांडव फैला हुआ है ।
समाज में मनुष्य किसी धर्म की जाति की बातों को पर्दे पर लाना बेहद गलत है । हमारी मांग है कि तांडव वेब सीरीज को तत्काल प्रभाव से बंद होना चाहिए । साथ ही निर्देशक और डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करना चाहिए. नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी से यूपी के लोगों को जबरदस्त लाभ मिलेगा फिल्म मेकर अब मुंबई नहीं बल्कि दिल्ली नोएडा में बैठकर सरकार से मिली सब्सिडी का फायदा लेते हुए उन्हें पूरा करेंगे ।