बिहार में बड़ा रेल हादसा: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरे 8 कोच घटना में 5 की मौत 100 से अधिक घायल

बिहार के बक्सर में बुधवार रात रेल हादसा हो गया . दिल्ली से कामाख्या को जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 8 बोगियां बेपटरी हो गईं. जिसमें 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।वहीं 5 लोगो की मौत हो गई है. मौके पर राहत कार्य के लिए रेलवे व पुलिस एवं एनडीआरएफ की टीम मौजूद है. हादसा डीडीयू-पटना रेलखंड के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है.जानकर बताते हैं कि ट्रेन जैसे ही यहां पहुँची वैसे ही अचानक से ट्रेन पटरी से उतर गई।

घटना के चलते कई ट्रेनों का बदला रूट

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के चलते गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस पंजाब मेल समेत आधा दर्जन ट्रेनों का रूट बदला जा रहा है. इन्हें दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से ही अलग रूट से किउल भेजा जा रहा है.

रेवले विभाग ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी

घटना के बाद रेलवे के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है. नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.पटना के लिए नंबर है- 9771449971, दानापुर के लिए नंबर 890569749 और आरा के लिए नंबर- 8306182542 जबकि कंट्रोल रूम के लिए नंबर 7759070004 है.

News Reporter
error: Content is protected !!