*दिल्ली के शिक्षा मॉडल की पूरी दुनिया में चर्चा, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रिवायरड शिखर सम्मेलन, दुबई में वैश्विक नेताओं के साथ साझा करेंगे दिल्ली का शिक्षा मॉडल*
*उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दुबई केयर्स द्वारा एक्सपो 2020 दुबई, के तीन दिवसीय रिवायरड शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा*
*इनोवेशन इन एजुकेशन थीम पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा में किए गए अभिनव प्रयोगों के विषय में दुनियाभर के नेताओं को करवाएंगे अवगत*
*शिखर सम्मलेन में उपमुख्यमंत्री एस्टोनिया, इटली सहित अन्य देशों के शिक्षा मंत्रियों के साथ दुनिया में शिक्षा पर हो रहे नवाचारों पर करेंगे चर्चा*
*दुबई में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ब्रिटेन के मंत्री माइक फ्रीर के साथ दिल्ली-ब्रिटेन के बीच शिक्षा के आदान-प्रदान को लेकर द्विपक्षीय पार्टनरशिप पर करेंगे चर्चा*
दिल्ली के शिक्षा मॉडल की चर्चा अब देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है| विश्व के सभी देश दिल्ली एजुकेशन मॉडल और यहाँ एजुकेशन में किए गए नए-नए इनोवेशन को जानना चाहते है| इसी दिशा में उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार को तीन दिवसीय दुबई दौरे पर जा रहे है जहाँ वो विख्यात रिवायरड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे| उपमुख्यमंत्री श्री सिसोदिया विशेष रूप से हाई-पॉवर पैनल डिस्कशन में एस्टोनिया, इटली, बंगला देश और सऊदी अरब के शिक्षा मंत्रियों के साथ इनोवेशन इन एजुकेशन नाम के पैनल डिस्कशन में दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए माइंडसेट करिकुलम पर चर्चा करेंगे| दुबई के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ब्रिटेन के मंत्री माइक फ्रीर के साथ दिल्ली-ब्रिटेन के बीच शिक्षा के आदान-प्रदान को लेकर द्विपक्षीय पार्टनरशिप को लेकर भी चर्चा करेंगे|
इस सम्मलेन में उपमुख्यमंत्री के साथ शिक्षा सचिव एच. राजेश प्रसाद, शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता व उच्च शिक्षा निदेशक रंजना देशवाल भी इस शिखर सम्मलेन में शामिल होंगी|
शिखर सम्मलेन में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शिक्षा में नवाचार की आवश्यकता पर अन्य स्पीकर्स जिनमें एस्टोनिया जिसे शिक्षा के क्षेत्र में पीसा की रैंकिंग में प्रथम स्थान दिया गया है कि शिक्षा मंत्री लीना केर्सन, इटली के शिक्षा मंत्री पैट्रिज़ियो बियांचि, संयुक्त अरब अमीरात की मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट पब्लिक एजुकेशन जमीला महेरी, सऊदी अरब के शिक्षा मंत्री मोहम्मद अल-सुदैरी व बांग्लादेश के शिक्षा मंत्री डॉ. दीपू मोनी एम्.पी. जैसे प्रमुख वैश्विक नेताओं के साथ चर्चा करेंगे| और दुनियाभर से आए शिक्षाविदों, संस्थानों, ब्यूरोक्रेट्स, नीति-निर्माताओं और राजनेताओं के साथ केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली के शिक्षा मॉडल में अपनाए गए नए इनोवेशन व बच्चों में ग्रोथ माइंडसेट विकसित करने के लिए शुरू किए गए माइंडसेट करिकुलम को साझा करेंगे जो दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ग्लोबल सिटीजन और वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार कर रहे है|
दिल्ली एजुकेशन मॉडल में अपनाए गए नवाचार दिल्ली शिक्षा क्रांति का सबसे महत्वपूर्ण अंग है| दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के बाद दिल्ली सरकार ने बच्चों में ग्रोथ माइंडसेट डेवलप करने का काम किया| इस दिशा में दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में 3 माइंडसेट करिकुलम की शुरुआत की गई| इनमें हैप्पीनेस माइंडसेट करिकुलम, एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम व देशभक्ति करिकुलम शामिल है|
दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति करिकुलम की शुरुआत 2018 में हुई| इसका उद्देश्य बच्चों को तनावमुक्त बनाकर खुश रहना सीखाना और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाना है| हैप्पीनेस करिकुलम के तहत दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10 लाख से ज्यादा बच्चे रोज़ सुबह माइंडफुलनेस का अभ्यास करते है| कोरोना के मुश्किल दौर में भी इन बच्चों ने माइंडफुलनेस का अभ्यास अपने घरों में जारी रखा| बच्चों के पेरेंट्स ने भी माइंडफुलनेस का अभ्यास किया और एक तनावमुक्त माहौल बनाने में योगदान दिया| आज कई देश और भारत के 20 से अधिक राज्य हैप्पीनेस करिकुलम को सीखकर अपने राज्य में अपनाने को लेकर दिल्ली सरकार के स्कूलों को विजिट कर चुके है|
एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम के द्वारा दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को एंत्रप्रेन्योर की तरह सोचना, आउट ऑफ़ बॉक्स सोचना, जोखिम उठाने के साथ-साथ लीडरशिप जैसे स्किल्स सिखाए जा रहे है| इस करिकुलम का उद्देश्य दिल्ली के बच्चों को जॉब सीकर के बजाय जॉब प्रोवाइडर बनाना है| इस करिकुलम के अंतर्गत शुरू किया गया बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम आज विश्व का सबसे बड़ा स्कूल स्टार्टअप प्रोग्राम बन चुका है जिसके तहत 60 करोड़ रूपये की सीड मनी के साथ 3 लाख बच्चे अपने 51,000+ बिज़नेस आइडियाज पर काम कर रहे है|
दिल्ली के बच्चों को देशभक्त और बेहतर नागरिक बनाने के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों में देशभक्ति करिकुलम की शुरुआत की गई गई| इस करिकुलम के तहत बच्चों में देश, देश के लोगों, देश के संसाधनों का के प्रति सम्मान की भावना विकसित की जा रही है ताकि वो एक कट्टर देशभक्त और जिम्मेदार नागरिक बने|
उल्लेखनीय है की यह शिखर सम्मलेन दुबई केयर्स के द्वारा एक्सपो 2020 दुबई के साथ मिलकर किया जा रहा है| इस समिट का उद्देश्य वैश्विक नेताओं, शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं एवं संस्थानों को साथ लाकर शिक्षा में अपनाए जा रहे नवाचारों और वर्तमान की जरूरतों को देखते हुए भविष्य की शिक्षा पर चर्चा करना है|