कांग्रेस ने गुजरात की जनता के साथ किया विश्वासघात, भाजपा का आत्मविश्वास भी सबसे निचले स्तर पर इसलिए आम आदमी पार्टी को मजबूत विकल्प के रूप में देख रही है गाँधी नगर की जनता – मनीष सिसोदिया
मेरी अरविंद केजरीवाल जी की ओर से गाँधी नगर की जनता से अपील आम आदमी पार्टी का करे समर्थन, आम आदमी काम की राजनीति से लाएगी गुजरात में बदलाव- मनीष सिसोदिया
सूरत से आम आदमी पार्टी को मिला विश्वास और उम्मीद, गाँधी नगर की जनता इसी विश्वास और उम्मीद के सहारे बदलेगी गुजरात की हवा- मनीष सिसोदिया
गाँधी नगर के निकाय चुनाव भाजपा के फेलियर, भाजपा के प्रति जनता के टूटते विश्वास बनाम आम आदमी पार्टी का जनाधार, सूरत के ‘आप’ पार्षदों का काम और दिल्ली में ‘आप’ द्वारा किए गए काम के बीच- मनीष सिसोदिया
सूरत में ‘आप’ के पार्षदों के काम ने साबित किया कि ईमानदारी से काम करने वाला एक पार्षद मिल जाए तो कैसे समय से पूरे होते है लोकहित के काम-मनीष सिसोदिया
गाँधी नगर की जनता अपने वोट की ताकत से बदलेगी गाँधी नगर म्युनिसिपल कारपोरेशन की तस्वीर- मनीष सिसोदिया
आम आदमी पार्टी की ईमानदारी की राजनीति और अरविंद केजरीवाल के विज़न से प्रभावित होकर यूथ आइकॉन युवराज सिंह जडेजा ‘आप’ में हुए शामिल
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को गाँधी नगर, गुजरात में 3 अक्टूबर को होने वाले निकाय चुनावों से पहले चुनावी हुंकार भरी| उन्होंने गाँधी नगर में रोड शो किया जिसे जबरदस्त जनसमर्थन मिला और हजारों की संख्या में लोगों ने इस रोड शो में भाग लिया| इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने गुजरात की जनता का भरोसा तोड़ उनके साथ विश्वासघात किया है|
लेकिन आम आदमी पार्टी गाँधी नगर की जनता के समर्थन न से गुजरात में बदलाव की शुरुआत करेगी| आम आदमी पार्टी को सूरत में लोगों से जो भरोसा और विश्वास मिला है, गाँधी नगर की जनता भी ‘आप’ पर यही भरोसा दिखा रही है| ‘आप’ इस भरोसे के साथ गुजरात में जनता के हितों के काम कर बदलाव की शुरुआत करेगी|
उन्होंने कहा कि गाँधी नगर के निकाय चुनाव भाजपा के फेलियर, भाजपा के प्रति जनता के टूटते विश्वास बनाम आम आदमी पार्टी का जनाधार, सूरत के ‘आप’ पार्षदों का काम और दिल्ली में ‘आप’ द्वारा किए गए काम के बीच है| और गाँधी नगर की जनता आम आदमी पार्टी की ईमानदारी की राजनीति को चुनकर अपने वोट की ताकत से गाँधी नगर म्युनिसिपल कारपोरेशन की तस्वीर बदलने का काम करेगी| कारपोरेशन की तस्वीर बदलने का काम करेगी|
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में ‘आप’ पहली बार चुनाव लड़ रही थी और लोगों ने बड़ी पार्टियों से उठकर ‘आप’ पर अपना भरोसा कायम किया था| ठीक वही विश्वास आज गाँधी नगर की जनता दिखा रही है|
उन्होंने कहा कि आज लोगों का भाजपा से विश्वास उठ चुका है और लोगों ने कई बार भाजपा के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर कांग्रेस को चुना लेकिन कांग्रेस ने भी गाँधी नगर की जनता के साथ विश्वासघात और गद्दारी की| जनता के वोट को उनके समर्थन और भरोसे को भाजपा को बेच दिया| इसलिए जनता आज विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को देख रही है और उसपर भरोसा जता रही है|
श्री सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के आने के बाद दिल्ली में जैसे बदलाव हुए है, गुजरात की जनता भी वैसे बदलाव चाहती है| सूरत के निकाय चुनावों में ‘आप’ को मिला जनसमर्थन इसका उदाहरण है|
पहली बार में ही सूरत में ‘आप’ को 27 सीटें मिली ये बहुत बड़ी उपलब्धि थी| उससे बड़ी उपलब्धि ये है कि आम आदमी पार्टी के 27 पार्षद जमीन पर उतर कर जनता के लिए काम कर रहे है| पहली बार लोगों को पता चल रहा है कि पार्षद का असल काम क्या होता है और ईमानदारी से काम करने वाला एक पार्षद मिल जाए तो काम कैसे होता है|
मनीष सिसोदिया ने कहा कि 3 अक्टूबर को गाँधी नगर में होने वाला निकाय चुनाव भाजपा के फेलियर, भाजपा के प्रति जनता के टूटते विश्वास बनाम आम आदमी पार्टी का जनाधार, सूरत के ‘आप’ पार्षदों का काम, दिल्ली में ‘आप’ द्वारा किए गए काम के बीच हो रहा है| उन्होंने कहा कि गाँधी नगर की जनता के वोटों में इतनी ताकत है कि वो गाँधी नगर म्युनिसिपल कारपोरेशन की तस्वीर बदल सकते है|
उन्होंने कहा कि जनता के वोट में इतनी ताकत है कि वे साफ-सफाई से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा और म्युनिसिपल कारपोरेशन के दायरे में आने वाले हर चीज की तस्वीर बदल सकते है| उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोगों ने सूरत का काम देखा है और हमें विश्वास है कि आम आदमी पार्टी के ईमानदारी की राजनीति को चुन कर जनता बाकि सभी पार्टियों को भूल जाएगी|
अपनी एक दिवसीय गाँधी नगर यात्रा पर श्री मनीष सिसोदिया ने सबसे पहले गाँधी नगर के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन कर गुजरात के लोगों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की| उसके बाद श्री सिसोदिया ने गाँधी नगर के टाउन हॉल में जनता से संवाद किया| उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा किए जा रहे अन्याय के खिलाफ आम आदमी पार्टी एक बड़ी लड़ाई लड़ने जा रही है|
उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के एजुकेशन मॉडल की पूरे विश्व में चर्चा होती है| ये एजुकेशन मॉडल गुजरात में भी अपनाया जा सकता है| गुजरात के शिक्षक इतने सक्षम है कि वो यहां के एजुकेशन सिस्टम को बदल सकते है लेकिन यहाँ की सरकार इसके लिए उदासीन है और शिक्षकों को संसाधन नहीं देती है| जब दिल्ली में शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव आ सकता है| जनता को फ्री बिजली-पानी मिल सकता है तो गुजरात में क्यों नहीं| आप जनता के समर्थन के साथ गुजरात में भी बदलाव लाने का काम करेगी|
आम आदमी पार्टी की ईमानदारी की राजनीति और अरविंद केजरीवाल के विज़न से प्रभावित होकर यूथ आइकॉन युवराज सिंह जडेजा पार्टी में शामिल हुए| ‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने पटका पहनकर पार्टी में उनका स्वागत किया|
उल्लेखनीय है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के रोडमैप और 3 अक्टूबर को होने वाले गाँधी नगर निकाय चुनाव पर पत्रकारों और जनता से संवाद किया| आम आदमी पार्टी गाँधी नगर में होने वाले निकाय चुनावों में 11 वार्डों में अपने 40 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार रही है|