मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती पत्रकारिता एवं जनसंचार महाविद्यालय में दो दिवसीय मीडिया फेस्ट वहिरंग-2019 का पोस्टर लांच किया गया। यह मीडिया फेस्ट 04 और 05 अप्रैल 2019 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजित होगी। सिंगिग, डांसिंग, रेम्प-शो, वाद-विवाद, फोटोग्राफी, क्विज़, पोस्टर मेंकिंग, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं को इस मीडिया फेस्ट में शामिल किया गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए विभाग में स्टॉल लगाया गया है इसके अलावा ऑन-द-स्पॉट भी रजिस्टेशन कराया जा सकता है। बता दें कि वहिरंग हर साल सुभारती यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग मनाता है।
दो दिवसीय मीडिया फेस्ट का पोस्टर लांच करने के साथ ही एक प्रेस कांफ्रेंस भी आयोजित की गई जिसमें वहिरंग की पूरी जानकारी मीडिया से साझा की गई। इस कार्यक्रम में कुल 12 इवेंट के अगल अगल पोस्टर के साथ ही मुख्य पोस्टर को भी लांच कर दिया गया। अब से इन सभी पोस्टर के माध्यम से फेस्ट के प्रमोशन का काम विधिवत शुरु कर दिया गया।
सुभारती जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के प्राचार्य डॉ. नीरज कर्ण सिहं ने कहा कि छात्रों का सम्पूर्ण विकास इसी बात पर निर्भर हैं कि वे जो अध्ययन कर रहे हैं उसे व्यवहार में सीख भी रहें है। सीखने के इस क्रम से उनका सम्पूर्ण विकास निहित है। पत्रकारिता के विद्यार्थियों को संचार करने की कला आना बेहद जरूरी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से संचार करने की कला से छात्र रूबरू होंगें।
पोस्टर का निर्माण महाविद्यालय के क्रियेटिव कल्ब के तत्वाधान में प्राध्यापक यासिर अरफात के नेतृत्व में सिद्धांत बेदी, जया कुमारी, जोया अंसारी, हृद्यांश राज, पूजा साहनिया, प्राची राठी, साक्षी कक्कर, अभिषेक सोम, अंकित, लालथाज्वाला सहित अन्य विद्यार्थियों ने किया।
शिक्षकों के निर्देशन में प्रत्येक प्रतियोगिता को अलग-अलग छात्रों की टीमों में विभाजित कर कार्यभार सौपा गया। 04 और 05 अप्रैल 2019 को होने वाली 12 प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जाएंगी।
बीजेएमसी और एमजेएमसी के छात्रों ने बताया कि तीसरी बार हम इस कार्यक्रम को कर रहे है, इस साल भी इसे सफल बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। पोस्टर लांचिंग के साथ ही इसकी विधिवत शुरुआत हो चुकी है। आगे उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सबसे अहम बात यह है कि यह कार्यक्रम पूर्णत: विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित किया जाता है। यह जानकारी विभाग के छात्र समन्वयक सिदंधांत बेदी, रोहित चौधरी, हृद्यांश राज तथा वंशिका सैनी ने प्रेस कान्फेंस के माध्यम से दी।