तृप्ति रावत/ रविवार को मुंडका-बहादुरगढ़ सिटी पार्क कॉरिडोर से नए मेट्रो की शुरूआत होगी। कल सुब 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नए मेट्रो रुट का उद्घाटन करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी मेट्रो की सवारी करेंगे।
यह नया रुट शाम चार बजे से आम लोगों के लिए खोला जाएगा। इसके शुरू होने के बाद दिल्ली से बहादुरगढ़ यानि की हरियाणा 20 मिनट में आसानी से पहुंच सकेंगे। अब तक ग्रीन लाइन रूट पर मेट्रो ट्रेन इंद्रलोक स्टेशन से लेकर मुंडका तक का सफर ही तय करती है।
नए कॉरिडोर का काम पूरा हो जाने के बाद इंद्रलोक से बहादुरगढ़ के बीच मेट्रो की कुल लंबाई 26.33 किलोमीटर हो जाएगी। नया रूट शुरू होने से दिल्ली में आने वाले मेट्रो स्टेशन मुंडका इंड्रस्ट्रियल एरिया, घेवरा, टिकरी कलान, टिकरी बॉर्डर और हरियाणा में मॉडर्न इंड्रस्ट्रियल एस्टेट, बस स्टैंड, सिटी पार्क जुड़ेंगे, जिससे हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा।
वहीं दिल्ली से लगे हरियाणा के शहरों के बीच आने-जाने के लिए डीएमआरसी की यह तीसरी लाइन होगी। इस कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने से दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क बढ़कर 288 किमी हो जाएगा। इसी के साथ मेट्रो स्टेशन की संख्या 208 हो जाएगी।
बता दें कि रविवार से शुरू हो रहा मुंडका-बहादुरगढ़ सिटी पार्क कॉरिडोर रूट हरियाणा के पड़ोसी राज्य में दिल्ली मेट्रो की तीसरी कनेक्टिविटी होगी। इससे पहले हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद शहरों में मेट्रो सेवाएं पहले से ही चल रही हैं। नए रूट के खुलने से बहादुरगढ़ के साथ दिल्ली को जोड़ देगा, बल्कि कई बाहरी दिल्ली क्षेत्रों से कनेक्टिविटी भी मिलेगा।
इससे हरियाणा के रोहतक जिले तक जाना भी आसान हो जाएगा। हालांकि मुंडका-बहादुरगढ़ लाइन पर पिछले सप्ताह से ही मेट्रो का ट्रायल तेज कर दिया गया था। रोजाना इस रूट पर ट्रायल के लिए मेट्रो कई फेरे लगा रही थीं।
पिछले दिनों इस लाइन के सीएमआरएस की ओर से निरीक्षण किया गया था। उनकी तरफ से मेट्रो के आपरेशन की इजाजत दी जा चुकी है। ट्रायल के चलते दिन भर में रोजाना मेट्रो के कई फेरे लग रहे थे। स्टेशनों पर अब कोई कार्य बचा नहीं है।
मेट्रो का यह प्रोजेक्ट तीसरे फेज के रूप में दिल्ली के मुंडका से बहादुरगढ़ तक ग्रीन लाइन पर चलेगी। कुल 11.18 किलोमीटर लंबे इस रूट के निर्माण पर दो हजार करोड़ से ज्यादा की लागत आई है। इस रूट पर कुल सात स्टेशन है। जिनमें से चार दिल्ली में है और तीन बहादुरगढ़ में।
दिल्ली में मुंडका औद्योगिक क्षेत्र, घेवरा, टीकरी कला व टीकरी बार्डर शामिल है। जबकि बहादुरगढ़ के तीन स्टेशनों में आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र MIE बस स्टैड तथा सीटी पार्क शामिल है। CMRC का जो कि 30 मई को दौरा हो चुका है। उनकी तरफ से मेट्रो सेवा शुरू करने की इजाजत मिल चुकी है। उम्मीद है कि रोजाना इस रूट पर डेढ़ लाख यात्री सफर करेंगे।