कन्हैया लाल यादव /बलरामपुर। सूबे के बेसिक शिक्षा ,बाल विकास पुष्टाहार और राजस्व एवं वित्त राज्य मंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कर जनपद के शिक्षा विभाग में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वन की नब्ज टटोली और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विद्यालयों में उपलब्ध कराई जा रही फर्नीचर ड्रेस और पाठ्य पुस्तकों में किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है
देश के 115अति निम्न शिक्षा स्तर में शुमार जनपद बलरामपुर के शिक्षा स्तर को नीति आयोग के रिपोर्ट के अनुसार दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने आई बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बताया कि सरकार की योजनाओं को अक्षरस: धरातल पर लागू करने, 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शत प्रतिशत नामांकन कर उन्हें ड्रेस जूता मोजा स्कूल बैग किताब के साथ साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने की प्राथमिकता और विद्यालयों को पूर्ण संसाधन से सुसज्जित करने का सरकार की मंशा को सफल बनाने के लिए अधिकारियों और जनसामान्य के सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि विद्यालयों में मातृ समिति का गठन कर बच्चों के शिक्षण में आ रहे व्यवधान तथा मिड डे मील पर उनके सुझाव और सहयोग तथा देखरेख की आवश्यकता है ।
अध्यापक अध्ययन कार्य में रुचि ले लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी जुलाई माह के आखिर तक बच्चों को ड्रेस जूता मोजा स्कूल बैग तथा पाठ्य पुस्तक हर हाल में उपलब्ध करा दिया जाएगा सरकार शिक्षा से संबंधित सभी संसाधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्तर की शिक्षा देने के लिए प्रदेश भर में मॉडल स्कूल संचालन कर रही है यह प्रयोग सफल होने पर मॉडल स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाएगी विद्यालयों को उपलब्ध कराई जा रही सामग्रियों के गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शिकायत मिलने पर संबंधित संस्था और विभाग के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी
देर शाम मुख्यालय के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पर पहुंची बेसिक शिक्षा मंत्री को श्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा जनपद के शिक्षा विभाग की समस्याओं से अवगत किया । बैठक के दौरान सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह नगर अध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी ,महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती मंजू तिवारी भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ता, एसडीएम सदर अरुण कुमार गौड़, बीएसए हरिहर प्रसाद सहित सम्बन्धित विभागों के तमाम अधिकारी मौजूद थे ।