महाराष्ट्र सरकार के राज्यमंत्री दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा करने आए

महाराष्ट्र के राज्य मंत्री संजय बनसोडे ने किया दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा, दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले भविष्य के एंत्रप्रेन्योर से मिलकर ‘बिज़नेस ब्लास्टर्स’ प्रोग्राम को समझा*

*महाराष्ट्र के राज्यमंत्री संजय बनसोडे ने कहा- दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को पूरे महाराष्ट्र में अपनाएंगे, दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- हम महाराष्ट्र सरकार की मदद के लिए तैयार, एक-दूसरे से सीख कर बना सकते है देश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर*

*दिल्ली सरकार के स्कूलों में शुरू किए गए देशभक्ति करिकुलम व स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के मॉडल से भी वाकिफ हुए महाराष्ट्र के राज्य मंत्री संजय बनसोडे, कहा दिल्ली के सरकारी स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर है वर्ल्ड क्लास, यहाँ जैसी लैब-लाइब्रेरी प्राइवेट स्कूलों में भी नहीं है मौजूद*

महाराष्ट्र सरकार के राज्यमंत्री संजय बनसोडे ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मंगलवार को दिल्ली सरकार के 2 स्कूलों कौटिल्य गवर्मेंट सर्वोदय बाल विद्यालय, चिराग एन्क्लेव ग्रेटर कैलाश व स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस कालका जी का दौरा किया| वहां उन्होंने बच्चों से बात कर बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम के बारे में जाना| उन्होंने अपने विजिट के दौरान देशभक्ति करिकुलम और स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एजुकेशन के मॉडल को भी समझा|

संजय बनसोडे ने कहा कि- 

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों से मिलकर मैं बहुत प्रभावित हुआ हूँ| हम दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को महाराष्ट्र में भी अपनाएंगे| इस मौके पर उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार महाराष्ट्र सरकार की सहायता करने के लिए तैयार है| इस तरह एक दूसरे से सीखकर व मिलकर काम करने से देश की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लाया जा सकता है|

हमारे नेता शरद पवार ने मुझसे कहा कि दिल्ली जाकर वहां के सरकारी स्कूल देखों और दिल्ली के एजुकेशन मॉडल से सीख कर महाराष्ट्र में भी दिल्ली के तर्ज पर सरकारी स्कूलों का निर्माण करो| उन्होंने कहा कि आम आदमी के लिए ‘आप सरकार’ ने जो काम किया है वो वाकई में शानदार है| आज देश के सभी राज्यों को दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को अपनाने की जरुरत है| दिल्ली का एजुकेशन मॉडल पूरे देश में लागू होना चाहिए|

दिल्ली के स्कूल विजिट के दौरान श्री संजय बनसोडे ने दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए अपनी तरह के अनूठे स्कूल, स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के मॉडल को समझा| वे स्पेशलाइज्ड डोमेन आधारित इस स्कूल को मॉडल को देख कर काफी प्रभावित हुए और कहा कि बच्चों को वर्ल्डक्लास स्पेशलाइज्ड एजुकेशन देने की दिशा में दिल्ली सरकार शानदार काम कर रही है| और सरकारी स्कूलों में बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा सुविधाएं मुहैया करवा रही है| 

 संजय बनसोडे ने दिल्ली सरकार द्वारा हाल ही में शुरू किए देशभक्ति करिकुलम को भी समझा| उन्होंने एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम के अंतर्गत दिल्ली सरकार के स्कूलों में शुरू किए गए बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम के डिज़ाइन को भी समझा और सरकार द्वारा दिए गए सीडमनी से बच्चों ने जिन इंटरप्राइज की शुरुआत की है उसके बारे में प्रोजेक्ट में शामिल बच्चों से चर्चा की|

संजय बनसोडे दिल्ली सरकार के स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को देख कर काफी प्रभावित हुए| उन्होंने विजिट के दौरान स्कूल के लैब और लाइब्रेरी का भी दौरा किया और बच्चों से बातचीत की| स्कूल में मौजूद लैब को देख कर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूल की ये लैब, प्राइवेट स्कूलों के लैब से भी ज्यादा शानदार है| जो सामान्य लोग होते है वो आम आदमी के लिए काम करते हैं और दिल्ली सरकार ने आम आदमी के लिए, आम बच्चों के लिए जो काम किया है वो वाकई में काबिले तारीफ़ है|

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार महाराष्ट्र सरकार की सहायता करने के लिए तैयार है| इस तरह से मिलकर काम करने से देश की शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन लाया जा सकता है| एक दूसरे से सीखकर हम देश की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव ला सकते है|

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!