लखनऊ, 14 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आज ‘पारिवारिक एकता महोत्सव (मेनाज)’ का भव्य आॅनलाइन आयोजन सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुरेश खन्ना, वित्तमंत्री, उ.प्र. ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि पारिवारिक एकता से ही समाज व विश्व में एकता स्थापित हो सकती है। परिवार विश्व की सबसे छोटी ईकाई है और यही समाज में, देश में और विश्व में एकता का आधार है। सबसे पहले व्यक्ति के उपर उसके परिवार का ही प्रभाव पड़ता है। श्री खन्ना ने आगे कहा कि आज जिस प्रकार युवा पीढ़ी पश्चिमी विचारधारा को अपनाकर पविार की एकता को तिलांजलि दे रहे हैं, वह चिन्तनीय है। हमें भावी पीढ़ी को प्रेरित करने की आवश्यकता है कि वे पारिवारिक एकता के महत्व को समझें।उन्होंने समारोह की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी जी न केवल लखनऊ के लिए अपितु पूरे प्रदेश के बच्चों के लिए रोल माॅडल हैं, जो सारे विश्व के बच्चों को नैतिकता व उच्च चारित्रिक मूल्यों की शिक्षा दे रहे हैं।
इससे पहले, ‘पारिवारिक एकता महोत्सव (मेनाज)’ के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। कव्वाली, दादा-दादी एवं नाना-नानी द्वारा प्रस्तुत पारिवारिक गीत एवं ‘वल्र्ड पार्लियामेन्ट के शानदार प्रदर्शन को सभी ने सराहा। इसके अलावा, पारिवारिक एकता व जीवन मूल्यों पर आधारित गीतों व नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियों ने महोत्सव की गरिमा में चार-चाँद लगा दिये।
इस अवसर पर बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि हमें अपने बच्चों एवं युवा पीढ़ी को नैतिकता व चारित्रिक उत्कृष्टता की राह दिखाकर परिवार में व समाज में एकता व शान्ति स्थापना का बढ़ावा देना चाहिए। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि स्कूलों और कालेजों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे आगे आकर किशोर एवं युवा छात्रों के मार्गदर्शक बने और एक स्वच्छ, स्वस्थ तथा चारित्रिक गुणों से ओतप्रोत समाज का निर्माण करें। ‘पारिवारिक एकता महोत्सव (मेनाज)’ की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गौतम ने महोत्सव की अपार सफलता हेतु देश-विदेश के सभी छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय पारिवारिक एकता महोत्सव के अन्तर्गत 3 से 14 वर्ष आयु के छात्रों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए बहुत ही रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आॅफलाइन आयोजन किया गया, जिसमें अमेरिका, कतर, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश व देश के विभिन्न राज्यों के छात्रों ने काफी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। आज मेनाज की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्रों का सम्मानित किया गया। मिसलेनी प्रतियोगिता में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की अवीना राजर्षि ने प्रथम पुरस्कार अर्जित किया जबकि पपेट शो प्रतियोगिता में सी.एम.एस. चैक कैम्पस के यूसुफ रहमान खान ने प्रथम पुरस्कार जीता। इसी प्रकार, बायोग्राफी प्रतियोगिता में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के इमाद खान, पोर्टेªचर प्रतियोगिता में एंजेलिका इण्टरनेशनल स्कूल, बांग्लादेश के मोहम्मद इंतिसार हुडा, एरोबेटिक्स प्रतियोगिता में डेलही पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर की आधारिका, फ्रोलिक (नृत्य) प्रतियोगिता में सेंट माक्र्स गल्र्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, मीराबाग, नई दिल्ली की शनाया त्रिपाठी, योडल (एकल गायन) प्रतियोगिता में सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की वैशानवी सिंह एवं किचनेट प्रतियोगिता में मार्डन इण्डियन स्कूल, दोहा, कतर के अंकुश घोष ने प्रथम पुरस्कार अर्जित किया।