सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ से विधायक अमर सिंह चौधरी भी किसान आंदोलन के समर्थन में आ गये है। इनका कहना है कि मैं भी किसान हूं, मुझे भी किसानों के हक में बोलने का पूरा अधिकार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानी उनका पेशा है राजनीति नहीं।
उन्होंने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों के दम पर ही भारतीय जनता पार्टी की देश और प्रदेश में सरकार बनी है। लेकिन जिन्होंने सरकार बनाई थी वे ही आज नाराज हैं। उन्होंने कहा कि ये कहीं न कहीं सरकार का अड़ियल रुख है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की बात हरगिज माननी चाहिये।
इसके साथ ही विधायक ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार पूरी तरह से अंबानी और अडानी के साथ है। अगर किसान बिल में खोट न होता तो कई प्रदेशों में अम्बानी और अडानी के कई प्रदेशो में एक साल पहले ही गोदाम बन कर तैयार है। उन्होंने कहा कि पूरा देश एक तरफ है लेकिन चार लोग एक तरफ हैं। उन्होंने कहा कि वो किसानों का समर्थन करते ही रहेंगे चाहे इसके लिए उन्हें राजनीति ही क्यूं न छोड़नी पड़े।