संतोषसिंह नेगी/चमोली.. देवभूमि उत्तराखण्ड की विधानसभा सीट बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने आज चन्द्रशिला प्रखंड के त्रिशूल, नैल, पाड्ली, आलीशाल, काण्डई, पाव ,आदि गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को जानकर तत्काल संबंधित अधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया गया।
आज एक दिवसीय भ्रमण के तहत ग्रामीणों ने विधायक के सम्मुख बिजली, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे सवालों को प्रमुखता से रखा। विधायक भट्ठ ग्रामीणों की समस्या को एक के बाद एक करके सुनते गए और संबंधित अधिकारियों तत्काल समस्याओं के निस्तारण का आदेश दिया ।भ्रमण के दौरान विधायक ने कहा कि किसी भी समस्या का निस्तारण करना मेरी पहली प्राथमिकता है और उन्होंने कहा सरकार के द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है ।भ्रमण के दौरान विधायक ने गावों गांवों जाकर चौपाल लगाकर ग्रामीमों को सरकार द्वारा चलाई महत्वकांक्षी योजना की जानकारी दी ।
बद्रीनाथ विधायक ने चौपाल में कहा कि बेटा बचाओ बेटी पढाओ, कन्या धन योजना, उज्वला योजना हर नागरिक के उत्थान के लिए सरकार द्वारा बनाई गयी है।चौपाल में विधायक ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया और कहा कि अगर कोई इन सरकारी योजनाओं को पाने का पात्र होगा तो तुरंत संबंधित अधिकारी को सूचना दें।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष डॉ. मातबर रावत, जिला पंचायत सदस्य गजपाल, विधायक प्रतिनिधि अवैध रावत, वीरेंद्र पाल भण्डारी, दिगपाल नेगी आदि मौजूद थे।