सन्तोषसिंह नेगी /चमोली ।पौड़ी लोकसभा सीट पर बीजेपी से बद्रीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है । महेंद्र भट्ट, ने कहा अगर चमोली जिले से विपक्षी पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा करती है तो वो भी प्रबल दावेदार हैं विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने बताया कि वो इस लोकसभा सीट के सभी जिलों के प्रभारी रहे हैं। चमोली , रूद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी में संगठन प्रभारी रहा हूं कर्णप्रयाग व थराली चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा गया इसलिए उनकी पूरी लोकसभा पर संगठन के साथ अच्छी पकड़ है पार्टी में उनकी बात चल रही है यदि पार्टी उन पर भरोसा जताती हैवहीं कांग्रेस से बद्रीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं पोखरी में कार्यकर्ताओ से कहा टिकट मिलना तय है तैयारियों में जुट जाए उनका क्षेत्र भ्रमण भी जारी है।महेंद्र प्रसाद भट्ट की भी दावेदारी से बीजेपी में संख्या लगातार बढ़ रही है। पौड़ी सीट पर पहले से ही शौर्य डोभाल, कर्नल अजय कोठियाल, तीरथ रावत, सतपाल महाराज, बीजेपी से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, महेंद्र प्रसाद भट्ट की दावेदारी से टिकट पाने का मुकाबला और कड़ा हो गया है