संतोष नेगी/चमोली: बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने प्रधानमंत्री जन्म पखवाड़े पर सोमवार को पोखरी ब्लाक सभागार में कोरोना के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा अच्छा काम करने पर सम्मानित किया गया।
विधायक महेंद्र भट्ट ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा कोरोना संकट काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पोखरी ब्लॉक की 98 आंगनबाड़ी कार्यकत्रि एवं 64 सहायक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सराहना करते हुए कहा जिस प्रकार से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा कोरोना संकट में लोगों की सेवा की है। उसकी सराहना जितनी की जाय कम है एक मां जन्म देती है एक मां आज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रूप में समाज की सेवा कर रहें हैं सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को साड़ी और सम्मान चिन्ह दिया गया था। नगर पंचायत पोखरी ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कोविड कीट दी।
इस दौरान विधायक महेंद्र भट्ट के द्वारा दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट दी वहीं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने विधायक महेंद्र भट्ट का आभार जताया।
इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा बाल विकास पोषण पर नुक्कड़ नाटक कर पोषण कैसे प्राप्त करें विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, जिला मीडिया प्रभारी महावीर रावत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी, नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सती, सहायक खंड विकास अधिकारी विजय परोहित क्षेत्र पंचायत सदस्य मसोली राधा रानी रावत, हरिशंकर क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा देवी गजपाल बर्त्वाल, अवधेश रावत, रौता ग्राम बीरेंद्र राणा परियोजना अधिकारी चमोली शोयब हुसैन जिला अध्यक्ष अभिलाषा किमोठी, सहित98 कार्यकत्रियों एवं 64 सहायक मौजूद थी।