बलरामपुर /कन्हैया लाल यादव। बलरामपुर के युवाओं में शास्त्रीय संगीत एवं भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाली संस्था स्पिक मैके का 6वां अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन 03 जून से 09 जून तक आई आई टी खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) में आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रतिभाग करने के लिए बलरामपुर जिले से एम.एल.के महाविद्यालय एवं ऋषभ संगीत विद्यालय का 13 सदस्यीय संयुक्त दल 01 जून को रवाना किया गया।
एम.एल.के महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर बी श्रीवास्तव ने बताया कि हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ नीरजा शुक्ला व शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रवक्ता डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान तथा ऋषभ संगीत विद्यालय की सुनीता श्रीवास्तव की अगुवाई में जिले से 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल स्पिक मैके का 6वां अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन में प्रतिभाग करेगा। कन्वेंशन में लगभग 50 देशों के 1500 प्रतिभागी शिरकत करेंगे।
कन्वेंशन में जहाँ प्रतिभागी ग्रेमी अवार्ड विजेता विश्वमोहन भट्ट , हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका परवेज सुल्ताना,अश्वनी भिंडे देशपांडे,पदमश्री पंडित उल्हास कलहलकर सहित कई महान बिभूतियों से संगीत की जानकारी लेंगे वही मशहूर अदाकारा शबाना आजमी व गीतकार जावेद अख्तर सहित कई विद्वानों से भारतीय संस्कृति व सभ्यता के बारें में जानेगें।
प्रतिनिधि मंडल में मनीष मिश्र,शिवम् चौहान,सत्यवीर सिंह शिवम् सिंह,रामानुज पाण्डेय,माण्डवी तिवारी,शुभम्,पारिजात त्रिपाठी,भावना रावत व प्रियंका सोनी आदि शामिल है।