गोपालगिरि/लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए खीरी सहित सात जिलो के जिलाधिकारी राहत व बचाव कार्य की तैयारियों को सीखेंगे। जिसमें एयर फोर्स के अधिकारी सभी को बाढ़ से निपटने के गुर सिखाएंगे और साथ ही खीरी ज़िले के पलिया की हवाई पट्टी पर एयर मॉकड्रिल भी होगा।
प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार सेना के हेलीकॉप्टर से आज लखनऊ से लखीमपुर खीरी के पलिया पहुंचेगे। जहां वे बाढ़ से निपटने/राहत व बचाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्यो में एयर ड्रॉपिंग व एयर लिफ्टिंग को लेकर लखीमपुर में आज प्रशिक्षण व मॉकड्रिल का कार्यक्रम रखा गया है। इसमें सात जिलों का एयर मॉकड्रिल पलिया में होगा।
संजय कुमार यहां बाढ़ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करेगे। जिसमें खीरी के एलावा पीलीभीत, सीतापुर, बदायूं, शाहजहाँपुर , बहराइच , व कासगंज के डीएम , एडीएम और एसपी शामिल होंगे। इसके अलावा बरेली और इलाहाबाद के सेना के चार अधिकारी और पीएसी कमाण्डेन्ट भी मीटिंग में शामिल होंगे। प्रदेश के गोरखपुर और खीरी जनपद को नोडल बनाया गया है।
12 बजे दोपहर से प्रशिक्षण की शुरुआत होगी। खीरी के पलिया स्थित मुजहा हवाई पट्टी पर मॉकड्रिल व प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया है।