केंद्र की मोदी सरकार देश के लाखों किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विशेष पहचान पत्र जारी करेगी. स्पेशल आईडी जारी करने के बाद सरकार किसानों को कृषि योजनाओं के साथ जोड़ेगी, जिनका फायदा किसानों ने उठा लिया है. इसके साथ ही, उन्हें इस स्पेशल आईडी के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा. खास बात यह है कि इसमें ई-नो यॉर फार्मर के माध्यम से किसान के सत्यापन का प्रावधान है, जिससे विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए विभिन्न विभागों को भौतिक दस्तावेज को फिर से जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से देश के किसानों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र (स्पेशल आईडी) बनाने की प्रक्रिया चल रही है. दरअसल, लोकसभा में पी वेलुसामी और के षणमुग सुंदरम के प्रश्न के लिखित उत्तर में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह जानकारी दी.
लोकसभा सांसदों ने उनसे सवाल पूछा था कि क्या सरकार का किसानों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र (स्पेशल आईडी) बनाने का कोई विचार है ? इस पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से देश के किसानों के लिए स्पेशल आईडी बनाने की प्रक्रिया चल रही है. किसान का स्पेशल आईडी उन सभी कृषि योजनाओं से जोड़ेगा, जिनका लाभ किसान ने प्राप्त किया है.
उन्होंने इसके फायदे बताते हुए कहा कि इसमें ई-नो यॉर फार्मर (ई-के वाई एफ) के माध्यम से किसान के सत्यापन का प्रावधान है, जिससे विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए विभिन्न विभागों को भौतिक दस्तावेज को फिर से जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. तोमर ने बताया कि इससे क्षेत्र आधारित और अनुकूल सलाह सुगम हो सकेगी तथा इसके माध्यम से प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों के कारण फसल को हुए नुकसान के आकलन में आसानी होगी.