कुशीनगर। कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के बगहवा इनार के पास जांच के दौरान चुनाव उड़नदस्ते की टीम ने 1.11 लाख रुपए बरामद किया है। जरूरी प्रमाण न मिलने पर इस कैश को जब्त कर टीम ने इसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। यह कैश खड्डा कस्बे के महाराणा प्रताप चौक पर स्थित एक छड़-सीमेंट के दुकानदार का बताया जाता है।
लोकसभा चुनाव को लेकर खड्डा तहसील क्षेत्र में दो उड़नदस्ते की टीम गठित है। यह टीम तहसील क्षेत्र में गाड़ी पर लगे किसी पार्टी के झण्डे उतरवाने के साथ अधिक मात्रा में अपने साथ रुपये लेकर जाने वाले लोगों की जांच-पड़ताल कर रही है। सोमवार दोपहर में उड़नदस्ता के सेक्टर मजिस्ट्रेट राधेश्याम सिंह टीम के जितेन्द्र सिंह, हेडकांस्टेबल राजाराम यादव, विनोद के साथ पनियहवा से गाड़ियों की जांच करते हुए खड्डा क्षेत्र के बगहवा इनार के समीप पहुंचे।
यहां मठिया गांव की तरफ से खड्डा की तरफ एक कार आती दिखी तो टीम ने उसे रोकते हुए उसकी तलाशी ली। टीम ने कार से दो हजार, पांच सौ व दो सौ के एक लाख ग्यारह हजार आठ सौ रुपये बरामद किया। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कैश के मालिक ब्रह्मानंद जायसवाल से संबंधित कागजात मागें तो वह कागजात नहीं दिखा पाए। बताया कि उसकी खड्डा के महाराणा प्रताप चौक पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। रात होने के चलते वह दुकान की ब्रिकी किए गये इस रुपये को लेकर मठिया अपने गांव चला गया था। सुबह वही रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। लेकिन टीम ने कैश को जब्त करते हुए उसे थाने को सुपुर्द कर इसकी रिपोर्ट डीएम से लगायत निर्वाचन आयोग तक को भेज दी।