अमेठी जनपद तहसील एवं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा इब्राहिमपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कल रात गांव में आई बारात में खाने से घराती और बराती एक-एक कर बीमार होने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों से लगभग 50 लोगों की तबीयत बारी-बारी से बिगड़ने लगी।
घर में मौजूद लोगों ने स्थानीय डॉक्टर को बुलाकर दवा इलाज शुरू किया। सुबह होते ही जैसे ही इस बात की सूचना स्वास्थ्य विभाग को लगी तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार उपाध्याय अपनी टीम को लेकर गांव पहुंच गए। जहां पर पता चला कि दोनों पक्षों को मिलाकर पचास से ज्यादा की संख्या में लोगों की तबीयत खराब है। जिसमें से लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग काफी गंभीर हालत में थे जिनको तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर उनका इलाज हो रहा है। बाकी लोगों का घर पर ही पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा इलाज शुरू कर दिया गया।
हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। अब से कुछ देर पहले ही खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और भोजन के सैंपल एकत्रित करके जांच के लिए भेजा गया है। इस प्रकार के सामूहिक भोज के चलते हुए फूड प्वाइजनिंग के कारणों की जांच जारी है।