लगातार दो दिन 21-21 केस सामने आने के बाद सोमवार को कोरोना के 23 नए केस सामने आए हैं। यह 24 सितंबर के बाद सबसे ज्यादा है, जब 36 नए केस सामने आए थे। इस तरह तीन महीने में एक दिन में सबसे अधिक केस सोमवार को दर्ज हुए हैं।
मध्य प्रदेश सरकार का आकलन है कि तीसरी लहर जनवरी में आ सकती है। इसे रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले हफ्ते से कोरोना के नए केस की रफ्तार तेज हो गई है। लगातार दो दिन तक 21-21 केस सामने आने के बाद सोमवार को 23 नए केस राज्य में मिले हैं। यह 24 सितंबर के बाद सबसे अधिक है, जब एक ही दिन में 36 केस सामने आए थे।
मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 23 केस सामने आए हैं। 19 लोग ठीक होकर अपने-अपने घर रवाना हो गए हैं। 24 घंटे में 53 हजार 556 सैम्पल लिए गए। पॉजिटिविटी रेट दो हफ्ते पहले तक 0.02% था, जो अब बढ़कर 0.04% हो गया है। अगर रफ्तार इसी तरह बढ़ती गई तो तीसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। मंत्री ने बताया कि इंदौर में दो प्रकरण संदिग्ध हैं। उनकी सैम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजी गई है। अब तक राहत की बात यह है कि प्रदेश में ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक भी केस नहीं मिला है। हालांकि, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में इस नए और आक्रामक वैरिएंट के केस मिल चुके हैं, इस वजह से हरसंभव सतर्कता बरती जा रही है।
सबसे अधिक 10 केस भोपाल में
सोमवार को जो कोरोना के नए 23 केस मिले हैं, उनमें भोपाल में सबसे अधिक 10 केस मिले हैं। इसके बाद इंदौर में 9, सागर, रीवा, राजगढ़ में 1-1 केस मिले हैं। भोपाल में पिछले कुछ दिनों से लगातार राज्य में सबसे अधिक केस मिल रहे हैं। पिछली लहर में सबसे ज्यादा केस के मामले में इंदौर अग्रणी रहा था। इस बार भोपाल में इंदौर से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।