यज्ञविजय चतुर्वेदी/गोण्डा। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का वक्त नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नेता अपने विपक्ष पर हमलावर होते जा रहे हैं। नेता विपक्ष पर जोरदार हमला करने से नहीं चूक रहे है। ताजा बयान गोण्डा से बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह का आया है जिन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को डकैतों का गठबंधन बताया है। गोण्डा के मेंहनोन इलाके में एक विद्धुत उपकेंद्र का उद्घाटन करने पहुँचे सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने मंच से सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला। सांसद ने सपा-बसपा गठबंधन को डकैतों का गैंग बताया और कहा एक को सेंध लगानाआता है तो दूसरे को तिजोरी का ताला तोड़ना आता है।दोनों का मकसद जनता के पैसे को लूटना ही है। मोदी को हराने के लिए ये साथ आए हैं जिसने राज में देश तरक्की कर रहा है।
एक बिजली उपकेंद्र के उद्घाटन के कार्यक्रम में मेहनौन पहुँचे बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह का सपा-बसपा गठबंधन पर मंच से निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग सालों से हमारा वोट लेते रहे वो लगे है कैसे उनको डकैती डालने का मौका मिले। कैसे उनको विदेशी बैंकों में पैसा जमा करने का मौका मिले। बसपा सुप्रीमों मायावती पर भी सांसद ने की टिप्पणी करते हुए कहा कि बहन जी को चिंता है कैसे वो गले मे नोटो की माला पहनेगीं, कैसे उनकी मूर्ति बनेगी,कैसे हाथी बनेगी, कैसे कमीशन बनेगा। इसके लिए दोनों लोग (सपा-बसपा) गठबंधन बना लिया है। सांसद ने अवधी भाषा में गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि ” गटई-गटई जोड़ लिहन कि अब चलो अकेले अकेले कमजोर होय गयन तगड़ा गैंग बनवा जाए। डाकुओ का तगड़ा गैंग बने तब जाय जनता को लूटो, ये हाल है गठबंधन का..इनका एक ही नारा है मोदी को हराओ…मोदी को हराओ।
सांसद कीर्तिवर्धन सिंह यहीं नहीं रुके दोनों पार्टियों सपा-बसपा को सेंध लगाकर चोरी करने वाला गठबंधन बताते हुए कहा के एक कहता है मुझे सेंध लगाना आता है दूसरा कहता है मुझे तिजोरी कटाना आता है। मौका मिले तो दोनों सेंध लगाकर जनता का पैसा चोरी कर लें।