सुधांशु पुरी /अभिषेक श्रीवास्तव सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में धौराहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। जिसे लेकर सीतापुर के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी खुशी की लहर देखने को मिल रही है ।
आपको बता दें कि अरसे से सीतापुर और लखीमपुर के कार्यकर्ताओं में यह बात मन में थी की इस बड़े इलाके का कोई जनप्रतिनिधि राष्ट्रीय स्तर पर हो जिससे यहां की जन समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जा सके। वहीं धौराहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा जो कि दूसरी बार धौराहरा क्षेत्र से सांसद भारी मतों से चुनी गई हैं और जिनके पति अरुण वर्मा धौराहरा क्षेत्र के काफी नामचीन और प्रसिद्ध एवं कर्मठ भाजपा के नेता रहे है। सांसद रेखा वर्मा के क्षेत्र के कामों और विकास कार्यों एवं जनता के प्रेम और उनके प्रति व पार्टी के प्रति समर्पित भाव को देखते हुए बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने उन पर भरोसा जताते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। जिसे लेकर सीतापुर के बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।
जिले की कार्यकारिणी के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल जयसवाल का कहना है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा धौराहरा सांसद रेखा वर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है ।जिसे लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के इस निर्णय पर हम लोगों में बेहद उत्साह और खुशी का माहौल है धोराहरा सांसद रेखा अरूण वर्मा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश का एवं सीतापुर व लखीमपुर की धौराहरा लोकसभा क्षेत्र का जबरदस्त विकास देखने को मिलेगा। सीतापुर की दो बार सांसद रेखा अरुण वर्मा को राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो मौका दिया है उसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया। वहीं सीतापुर के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काफी हर्ष व्यक्त किया।