यज्ञविजय चतुर्वेदी/गोण्डा। यूपी सरकार में मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा आज भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए गोण्डा लोकसभा क्षेत्र के उतरौला पहुँचे जहाँ उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और बीजेपी प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह के जनता से वोट मांगा। वायनाड से चुनाव लड़ने पर मंत्री मुकुट विहारी वर्मा ने राहुल गांधी पर तंज किया और कहा कि हार के डर राहुल जी वायनाड गए। अभी तक नेहरू परिवार अमेठी और रायबरेली का माला जपता था… स्म्रति ईरानी जितनी बार अमेठी गई है उतनी बार राहुल नहीं गए है।
कश्मीर मुद्दे पर भी मंत्री मुकुट विहारी वर्मा का कांग्रेस पर वार किया और कहा धारा 370 जब तक रहेगी कश्मीर की समस्या बनी रहेगी। सरदार पटेल को मौका मिला होता तो खत्म कश्मीर की समस्या खत्म हो जाता… धारा 370 ही कश्मीर को अलग खड़े रहने की क्षमता देता है…। हमने कश्मीर में महबूबा मुफ्ती संग सरकार बनाई और वहाँ विकास कार्य कराए।
आरएलडी नेता अजीत सिंह के पीएम मोदी पर दिय गए बयान पर भी पलटवार किया…अजीत सिंह ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि मोदी अपनी बीबी को तलाक दिए घूम रहे है इस पर मंत्री मुकुट बिहारी ने जबाब दिया और कहा कि तलाक से मोदी जी का विषय भिन्न… तलाक तलाक तलाक एक सामाजिक बुराई है… जो पीड़ित होता है वो समाज मे जाकर अपनी व्यथा कहता है…कोर्ट की शरण मे जाता है, मोदी जी विषय भिन्न है..ये ऐसा समाज की जीवन पद्यति है जिसमें दोनों पक्ष अलग रहकर जीवन जी लेते है।