तृप्ति रावत/ शैलजा द्विवेदी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मेजर निखिल हांडा के संबंध में नए-नए खुलासे सामने नजर आ रहें हैं। मेजर हांडा को दिल्ली की एक अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। लेकिन मेजर निखिल हांडा के बारे में जो बात सामने आ रही है उससे यह साफ तौर पर जाहिर है कि हांडा शातिर किस्म का व्यक्ति है।
पुलिस के मुताबिक हांडा फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर लड़कियों से बात किया करता था। इसी फेक अकाउंट से 40 साल के हांडा ने 35 साल की शैलजा से 2015 में संपर्क बनाया था। इस वक्त हांडा श्रीनगर में पोस्टेड था।
मेजर हांडा के पास से पुलिस को दो मोबाइल के बारे में पता चला है जिससे पता चला है कि हांडा दो फेसबुक अकाउंट चलाता है। एक फेसबुक अकाउंट में उसने सही जानकारी दी है। जबकि दूसरे में उसने अपने बारे में लिखा है कि वह दिल्ली का एक कारोबारी है।
पुलिस ने जांच में पाया कि इस फेक अकाउंट से हांडा दूसरी महिलाओं से भी बात करता है। मोबाइल की गहन जांच के बाद यह बात सामने आयी है कि हांडा दिल्ली की तीन महिलाओं के साथ टच में था। इन महिलाओं से पुलिस ने पूछताछ भी की है।
इस बीच पुलिस ने निखिल हांडा से जुड़े एक और राज से पर्दाफाश किया है। शादीशुदा निखिल का न सिर्फ अपने साथी आर्मी ऑफिसर मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा के साथ बीते तीन सालों से अफेयर चल रहा था, बल्कि दिल्ली में उसकी एक और गर्लफ्रेंड भी है।
पुलिस ने बताया है कि शनिवार को निखिल हांडा ने शैलजा की हत्या करने के बाद सबसे पहले अपनी गर्लफ्रेंड को फोन करके हत्या के बारे में बताया। मेजर निखिल हांडा की यह गर्लफ्रेंड दिल्ली के ही पटेल नगर इलाके में रहती है. पुलिस निखिल हांडा की इस गर्लफ्रेंड से पूछताछ भी कर चुकी है।
बता दें कि हत्या के समय हांडा के पास दो चाकू थे, लेकिन अब तक सिर्फ एक ही चाकू बरामद हो सका है। इसके अलावा क़त्ल के समय मेजर हांडा ने जो कपड़े पहने थे वो भी बरामद करने हैं। उनके जूते बरामद करने हैं। इतना ही नहीं, वो तौलिया भी बरामद करना है, जिससे मेजर हांडा ने अपनी गाड़ी से खून के निशान साफ किए थे। पुलिस को उसे छाते की भी तलाश है, जो शैलजा अपने साथ लेकर आई थी।
इसके अलावा पुलिस ये जानना चाहती है कि क़त्ल करने के बाद आरोपी कहां-कहां गया, किस-किस से मिला और क़त्ल करने के लिए चाकू कहां से खरीदा। इसके साथ ही आरोपी को मेरठ लेकर भी जाना है, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया था।