सन्तोषसिंह नेगी/चमोली..जनपद चमोली के ब्लॉक पोखरी में रिंगाल खाली सैण पर अतिक्रमण का विवाद सुलझाने के लिए स्थानीय प्रशासन ग्रामीणों की सुध लेने क्रमिक धरना आन्दोलन पर पहुंचा। ग्रामीणों के द्वारा शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। गांव बचाओ गोचर पनघट बचाओ के नारों के बीच चार गांवो के ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से कहा जब तक गोचर पनघट पर अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो यहां टस से मस नहीं होंगे।
नैप तहसीलदार, कानूनगो, राजस्व विभाग ने रिगाल खाली सैण का निरीक्षण किया और नैप तहसीलदार ने कहा सैण पर अवैध अतिक्रमण हुआ है उन्होंने उन स्थानों को चिन्हित किया जहां अतिक्रमण हुआ है उन्होंने कहा प्रशासन द्वारा जल्द ही अतिक्रमण हटाया जाएगा लेकिन क्रमिक धरना में महिला व भारी संख्या में युवाओं ने एक आवाज में कहा अतिक्रमण हटाने के बाद ही क्रमिक धरना आन्दोलन समाप्त होगा।
गौरतलब है कि रिगाल खाल सैण जो गोचर पनघट है वहीं नैल , गुडम, सिदेली, कुलेन्डू, के ग्रामीणों का कहना है नौली के कुछ ग्रामीणों द्वारा लगभग 150 नाली बंजर भूमि पर अतिक्रमण किया है और कब्जा हटाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है। प्रशासन भी मानता है कि अवैध कब्जा हुआ है रिगाल खाली सैण में क्रमिक धरना प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी है। ग्रामीणों ने भारी बारिश के बाद भी सैण में क्रमिक धरना स्थल पर तहसील प्रशासन को भी बैठाए रखा।
एडवोकेट देवेन्द्रसिंह राणा ने कहा शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण अतिक्रमण हुआ है कई बार ग्रामीणों ने अवैध कब्जे की जानकारी प्रशासन को दी थी प्रशासन की लापरवाही के कारण आज जनता को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड रहा है सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जनता अभी तहसील प्रशासन और राजस्व विभाग से अनुरोध कर रही है यह सैण चार ग्राम पंचायतों का गोचर पनघट है जो सरकारी भूमि है जिस पर एक आदमी ने तीन से अधिक जगहों पर अतिक्रमण किया है।
अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई आज तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया।इस अवसर पर जीतसिंह, तिलोकसिंह , बचपनसिंह , कमला देवी, अमरसिंह ,प्रतापसिंह, बीरेंद्र सिंह , पुष्पा देवी, किसानसिंह , विटेंद्रसिंह , देवेन्द्रसिंह ,राकेशसिंह, प्रतापसिंह ,गजेन्द्रसिंह , सतेंद्रसिह, सतेसिंह , सतीशसिंह आदि लोग मौजूद थे।