एनसीसी का सीएटीसी 152 का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर पीपीगंज जवाहर नवोदय विद्यालय जंगल अगही में कैम्प कमाण्डर कर्नल संजय दाहिया के पर्यवेक्षण में दिनांक 22/05/2018 से संचालित हो रहा है जिसमे विभिन्न कॉलेजों के कुल 300 गर्ल्स कैडेट प्रतिभाग कर रही है एन सी सी के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण का प्रारूप इस प्रकार तैयार किया गया है जिसके क्रियान्वयन द्वारा कैडेट्स में चरित्र साहचर्य अनुशासन नेतृत्व धर्मनिरपेक्षता रोमांच तथा निःस्वार्थ सेवा एवं प्रेरित युवा के रूप में तैयार हो सकें।
प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को योगा मैप रीडिंग आबस्टक़िल ट्रेनिंग हेल्थ एंड हाइजीन फायरिग ड्रिल इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रश्न मंच समूह गीत समूह नृत्य भाषण प्रतियोगिता स्वच्छता रैली नुक्कड़ नाटक पर्यावरण जागरूकता वृक्षारोपण द्वारा सामाजिक सरोकार के प्रति रुझान को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है।
-पवन पांडे