सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ के कम्पोजिट विद्यालय गौरा बाजार में अध्यापकों का आने का कोई समय नहीं है। अध्यापकों के समय से ना आने के कारण बच्चे भी खेलने कूदने में लगे रहते हैं। बच्चों ने बताया की एक दो अध्यापक को छोड़कर बाकी कोई भी समय से नहीं आता। जबकि प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में कुल 7 अध्यापक हैं। प्रधानाध्यापक तो समय से आते हैं लेकिन बाकी के और शिक्षकों के आने और जाने का कोई टाइम नहीं है।
बच्चे बताते हैं कि गुरु जी तो कभी-कभी तो 9:30 बजे तक आते हैं। साफ देखा जा सकता है कि शिक्षा मंत्री के तमाम दावों को फेल करते हुए शिक्षा का किस तरह से बंटाधार किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा शिक्षा मंत्री की सख्त हिदायत के बाद भी शिक्षक समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं।
शिक्षा मंत्री के गृह जनपद में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इस माहौल में बच्चों को क्या शिक्षा देंगे मिलेगी और उनका भविष्य आखिर कैसे सुधरेगा।