![‘सत्यमेव जयते’ 2 का नया गाना ‘मां शेरावाली’ हुआ रिलीज](https://namamibharat.com/wp-content/uploads/2021/11/new-song-795x385.jpg)
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ 2 का नया गाना ‘मां शेरावाली’ रिलीज हो गया है. गाने में दिव्या खोसला का एक अलग रुप दर्शकों को देखने को मिल रहा है. वीडियो में दिव्या मां दुर्गा के रुप में दिखाई दे रही है. इस गाने को पायल देव और सचेत टंडन ने गाया है. गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. वहीं फैंस जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. मिलन मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित ‘सत्यमेव जयते 2’ 2018 की सतर्क एक्शन फिल्म सत्यमेव जयते की अगली कड़ी है. यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म में जॉन एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे