संतोष नेगी/चमोली..चमोली के ब्लॉक पोखरी में पर्यटन स्थल नौली पर अतिक्रमण का विवाद सुलझाने के लिए अभी तक स्थानीय प्रशासन ग्रामीणों के क्रमिक धरना आन्दोलन तक नहीं पहुंच पाया है। गौरतलब है कि नौली सैण जो गोचर पनघट है वहीं नैल, गुडम, सिदेली, कुलेन्डू के ग्रामीणों का कहना है नौली के कुछ ग्रामीणों ने अवैध कब्जा किया है और अवैध कब्जा हटाने की गुहार प्रशासन से लगाई गई है लेकिन प्रशासन तीन दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन का ग्रामीणों की सुध न लेना दुर्भाग्य है।
नौली सैण में क्रमिक धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है ग्रामीण भारी बारिश के बाद भी नौली सैण से टस से मस नहीं हुए प्रशासन ने अभी तक ग्रामीणों की तक कोई सुध नहीं ली है। पूर्व प्रधान जीतसिंह ने कहा प्रशासन क्रमिक धरना आन्दोलन तक कोई फैसला नहीं होता है तो आन्दोलन को उग्र किया जाएगा वहीं चन्द्रशिला पट्टी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने भी अतिक्रमण के खिलाफ उग्र आंदोलन का आवाह्न किया।
ग्राम प्रधान नैल दीपा देवी व गुडम ग्राम प्रधान गुड्डी देवी ने भी चार गांवो से आवाह्न किया यह क्रमिक आन्दोलन धरना व्यक्तिगत नहीं है बल्कि गोचर पनघट के लिए लड़ी जा रही है। जब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाता नौली सैण से उठने का कोई प्रश्न ही नहीं है ।
इस अवसर पर तिलोकसिंह , बचपनसिंह , कमला देवी, अमरसिंह ,प्रतापसिंह, शिवसिंह, सलोचनादेवी , देवेन्द्रसिंह ,,राकेशसिंह, आदि मौजूद थे।