झाँसी। एनएसयूआई के छात्रों अपनी मांगों को लेकर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द अपनी मांगें पूरी करने की मांगी।एनएसयूआई के दर्जनों छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए बुंदेलखंड विश्विद्यालय का घेराव किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय के मेन गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द अपनी मांगों को पूरा किए जाने की मांग की।
छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्र जिनकी पिछले सेमेस्टर की परीक्षाओं में बैक है। उन्हें हर बार स्पेशल बैक के माध्यम से मौका दिया जाता रहा है।इसलिए इस बार भी ऐसे सभी छात्रों को स्पेशल बैक का मौका दिया जाए।जिन छात्रों ने पहले बैक का शुल्क जमा कर दिया था और उनकी परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकी थीं।
उनके परीक्षा शुल्क को समायोजित किया जाए। प्रवेश प्रक्रिया में तमाम छात्रों ने धांधली की शिकायतें की थीं। इसलिए प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए और प्रवेश सेल में बैठे संयोजक की तत्काल जांच कराई जाए। सभी विभागों में सैनिटाइजेशन के लिए उपकरण और छात्रों के लिए मास्क की व्यवस्था की जाए। प्रथम वर्ष के छात्रों की शिक्षा प्रणाली में 60% की रियायत दी जाए ताकि सेशन यथावत सही समय पर पूर्ण किया जा सके।
विश्वविद्यालय के खेलकूद का मैदान का पुनर्विकास किया जाए। पूरे कैंपस में वाईफाई की व्यवस्था की जाए। फीस में रियायत न होने की वजह से छात्रों को छात्रवृत्ति की जरूरत है। इसलिए कक्षा में मौजूदगी के आधार पर किसी भी छात्र की छात्रवृत्ति न रोकी की जाए। प्रदर्शन के दौरान दर्जनों छात्र मौजूद रहे।