भारत में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं. इसके मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से एहतियाती कदम उठाए जाने लगे हैं. सरकार की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश के 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से अब तक ओमिक्रॉन के करीब 236 नए मामले सामने आए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 358 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा 88 और 67 मामले हैं. ओमिक्रॉन के 358 मरीज़ों में से 114 मरीज़ रिकवर हो गए हैं.
भारत में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं. इसके मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से एहतियाती कदम उठाए जाने लगे हैं. सरकार की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश के 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से अब तक ओमिक्रॉन के करीब 236 नए मामले सामने आए. वहीं, मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत में अब तक ओमिक्रॉन के करीब 316 मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 65 मामले, दिल्ली में 64, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19 और केरल में 15 मामले सामने आए हैं.