निकिता सिंह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में कई आयोजन कर रही है. 17 सितम्बर से अगले तीन हफ्ते तक पूरे देश में अलग-अलग सामाजिक कार्यक्रम किये जाएंगे. इसकी शुरुआत रक्तदान शिविर से होगी जिसका उद्धघाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे इसी अवसर पर एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है , जिसमे मोदी के जीवन को तस्वीर के माध्यम से दिखया जायेगा.
17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक पार्टी कार्यकर्ता पूरे देश में लोगों को कोविड वेक्सिनेशन के लिए प्रेरित करने का अभियान चलाएंगे. साथ ही पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर 20 दिनों में “सेवा और सम्प्रण ” अभियान से जोड़ेंगे. इस अभियान में उन लोगों को प्रेरित किया जायेगा जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है. आपको बताते चले की हर पार्टी कार्यकर्ता को कम से कम 10 से 15 लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य रखा है. इस मौके पर बीजेपी राष्ट्रिय मुख्यालय में एक खास प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा, जो पीएम मोदी की ज़िन्दगी पर आधारित है. इस प्रदर्शनी को आप नमो ऐप पर देख सकेंगे इसके अलवा बीजेपी हेडक्वाटर में रक्त दान भी होगा.
इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय पीएम मोदी को मिले 1300 उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी भी करेगा. बता दें की नीलामी में पीएम मोदी को मिले राम मंदिर की प्रकृति, चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर मॉडल और कुछ पेंटिंग और मूर्तियां भी रखे गए हैं. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बताया की इससे जो भी धन राशि प्राप्त होगी उसे गंगा के संरक्षण और कायाकल्प के लिए चलाए जा रहे मिशन नमामि गंगे को दी जयेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये जन्मदिन इसलिए भी खास है, क्यूंकि इसी साल वह किसी पद पर बने हुवे 20 साल पूरे कर लेंगे. 7 अक्टूबर, 2001 को वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे और तब से अबतक वह मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर अमित शाह के साथ कई बड़े दिग्गज नेताओं ने मोदी जी को बधाई दी. राहुल गाँधी ने भी ट्वीट कर मोदी जी को जन्मदिन की शुभकानाएं दी साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने भी जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकानाएं दी उन्होंने लिखा की “नरेंद्र मोदी भारत के लाड़ले हैं “.