आज दिनांक 09-02-2021 दिन मंगलवार को महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, चौकमाफ़ी, पीपीगंज गोरखपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. संदीप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में “किसान उत्पादक कंपनी के निर्माण एवं संवर्धन” विषय पर जनपद के प्रसार कर्मचारियों हेतु आयोजित एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजनकर्ता एवं मुख्य वक़्ता के रूप में उपस्थित केंद्र के प्रसार वैज्ञानिक डा. राहुल कुमार सिंह ने किसान उत्पादक कम्पनी के निर्माण हेतु निदेशक मंडल के सदस्यों के आवश्यक दस्तावेज़ जैसे – आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट तथा खसरा या खतऔनी के साथ डिजिटल हस्ताक्षर की प्रक्रिया को पूर्ण करने तरीक़े को विस्तार से बताते हुए कहा की किसानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य दिलाने मे किसान उत्पादक कम्पनी की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है।
डा. सिंह ने बताया की इस दिशा में महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय के बीच हुए एम॰ओ॰यू॰ के आधार पर नौ किसान उत्पादक कम्पनियों के पंजीकरण की प्रक्रिया पर कार्य चल रहा है जिसके अंतर्गत गौरैया किसान उत्पादक कम्पनी के पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर 250 किसानों को शेयर होल्डर के रूप में जोड़ा जा चुका है। इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डा. अजित डा. विवेक डा. श्वेता डा उपाध्याय एवं डा. अवनीश सहित कुल दो दर्जन से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहजनवा में तैनात तकनीकी सहायक दशरथ भारती, भाटहट के प्रतिभागी बिकाऊ कुमार एवं अन्य प्रतिभागियों द्वारा समयानुकूल आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा मिलने वाली जानकारी पाकर प्रशन्नता ज़ाहिर करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के प्रति आभार प्रकट किया।