संतोष सिंह/ देहरादून में निवेश के इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड हर सेक्टर में डबल स्पीड से आगे बढ़ेगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि हम ऐसे समय में एकत्र हुए हैं जब देश नए भारत की ओर आगे बढ़ रहा है। भारत में एविएशन सेक्टर रिकॉर्ड गति से आगे बढ़ रहा है। उस गति को और तेज करने के लिए हवाई कनेक्टीविटी मुहैया कराने की कवायद जारी है। कहा आज चौतरफा परिवर्तन के दौर में निवेशकों के लिए सर्वोत्तम माहौल बना हुआ है। आयुष्मान योजना से मेडिकल सेक्टर में निवेश की संभावना बढ़ी हैं। जिसमें आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनेंगे। इस योजना के तहत एक परिवार को 5 लाख रुपए तक का लाभ मिलेगा। जिसके लिए कई अस्पतालों और डॉक्टरों की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यहाँ जो उत्साह निवेशकों ने दिखाया है। उसको जल्द धरातल पर उतारने का काम करना होगा। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य निर्माण के समय जो सपना देखा था। उस दिशा में उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगभग 32 मिनट के भाषण में उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट में कई बातें कही। पीएम ने इशारों-इशारों में त्रिवेन्द्र सरकार को धरातल पर काम करने की सलाह भी दी। साथ ही भाषण के दौरान कई सुझाव भी दिए।
उन्होंने कहा अठारह वर्ष की उत्तराखंड सरकार की उम्र को व्यर्थ न जाने दें, इस उम्र में नई बुलंदी छूओ ऐसा काम करो। पीएम मोदी ने आध्यात्मिक क्षेत्र में प्रदेश सरकार को विशेष तरह से जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सौर ऊर्जा, कृषि, बागवानी, साथ ही पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिर्नाइं। पीएम मोदी ने उत्तराखंड सरकार की 13 डेस्टीनेशन का जिक्र भी किया। पीएम ने कहा कि ऑल वेदर रोड, रेलवे विस्तार, हवाई विस्तार से हम राज्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं, पीएम ने 2025 तक राज्य के समृद्धशाली और खुशहाली की कामना के साथ अपना भाषण समाप्त किया।