रिपोर्ट-विवेक राजपूत झाँसी
झाँसी के रक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डेली में एक बाड़े में बंधी एक दरजन से अधिक भेड़ आज सुबह रक्तरंजित हालात में मरी मिली। ग्रामीणों में क्षेत्र में शेर होने की आशंका से दहशत है। वन विभाग की टीम इस खूंखार जानवर की तलाश में जुटी है।
झाँसी में रक्सा के ग्राम डेली में कल रात एक खूंखार जानवर (सम्भवतः शेर) के घुस आने से ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत फैल गई। गांव के सभी लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया।
गांव में घुसे जानवर ने भेड़ों के झुंड पर हमला कर दिया और एक दर्जन से अधिक भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया। भेड़ों के झुंड पर हमला करने की जानकारी ग्रामीणों को सुबह उस समय हुई, जब ग्रामीण घरों से निकले और उन्होंने एक दर्जन से अधिक भेड़ों को मरा पड़ा देखा।
गांव में शेर होने और उस के विचरण करने की संभावना से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल वन विभाग की टीम गांव में शेर की तलाश कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि गांव के आसपास बने जंगलों से निकलकर यह शेर गांव में घुसा है।