महेश चंद्र गुप्ता /बहराइच ।बहराइच के दुधवा टाइगर रिजर्व अन्तर्गत कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज के गिरगिट्टी ग्रामसभा के नयापुरवा गांव के पास शुक्रवार दोपहर एक गन्ने के खेत में जंगल से भटककर आयी अवयस्क मादा तेंदुऐ को ग्रामीणों ने घेरकर ईट, पत्थर से घायल कर दिया। तेंदुआ बचाव में गांव की ओर भागते समय गेंहू के खेत में सैकड़ों लोगें ने घेर लिया और रेंज स्टाफ के सामने ही दो लोगों ने नुकेले हथियारों से हमला कर दिया। बचाव में तेंदुआ द्वारा एक-दो लोगों को घायल कर दिया। ग्रामीणों द्वारा तेंदुए के सिर पर किये गये नुकीले हथियार से वार के कारण उसकी स्थित मरणासन्न हो गई और इलाज के लिए रेज कार्यालय लाते समय उसकी मौत हो गई।
दोनो नामजद एवं अन्य अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। तथा मोतीपुर थाने में भी इनके विरूद्ध एवं अन्य अपराधियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। वन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिस दी जा रही है। एनटीसीए की निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार चार पशु चिकित्साधिकारियों का पैनल गठित कर दिया गया है। जो शनिवार पूर्वाहन पोस्टमार्टम करेगे। जिसमें आईवीआरआई बरेली के प्रतिनिधि पशु चिकित्सक, लखनऊ जू, डब्लूटीआई, पशु चिकित्सा केन्द्र मिहींपुरवा के पशु चिकित्सधिकारी प्रतिभाग करेंगे। पोस्टमार्टम के समय एनटीसीए के नामित सदस्य, मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक के प्रतिनिधि व मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर दुधवा भी मौजूद रहेगे।